सर्वेश पुरोहित के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पैसे नहीं थे तो क्यों ली कार ! MP: पेट्रोल डालकर अपनी ही कार में लगा दी आग, रिकवरी टीम से बोला शख्स- अब ले जाओ
कार मालिक और रिकवरी टीम के बीच हुई बहस, पेट्रोल डालकर अपनी ही कार में लगा दी आग, रिकवरी टीम से बोला अब ले जाओ, Do read more crime news Hindi, photos and videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
14 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
MP / GWALIOR CAR BURNT STORY : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल को डालकर अपनी ही कार में आग लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार लेने के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आए थे. इस बात से युवक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने हाथों से ही कार को पेट्रोल डालकर जला दिया। यह घटना बुधवार शाम गोला का मंदिर भिंड रोड की है।
ADVERTISEMENT
मालिक ने अपनी कार में लगा दी आग
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शख्स ने कार फाइनेंस कराई थी। किस्त न भरने के कारण रिकवरी टीम पहुंची और कार को उठाने लगी। तभी कार मालिक विनय शर्मा मौके पर पहुंचा उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। उसने पूरा पेट्रोल कार में उड़ेलकर आग लगा दी। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
किस्त नहीं भर पा रहा था कार मालिक
कार मालिक और रिकवरी टीम के बीच कुछ बहस भी हुई। आसपास के लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। लोगों का कहना है कि मालिक विनय शर्मा रिकवरी टीम पर काफी नाराज हुए। जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो कार मालिक ने कहा- अब ले जा कार और गाड़ी पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी।
कार मालिक और रिकवरी टीम के बीच हुई बहस
घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं। कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT