INCOME TAX RAID in BBC: BBC के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग का एक्शन, दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर एक साथ छापा, मोबाइल छीनकर कर्मचारियों को भगाया घर

INCOME TAX RAID in BBC: भारत के इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों पर एक साथ छापामारी की। करीब 24 अफसरों की टीम ने दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर छापा मारा और वहां मौजूद कर्मचारियों से मोबाइल छीनकर उन्हें घर जाने

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा

14 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

मीडिया के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय संस्थानों में शुमार किए जाने वाले ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी BBCके दफ्तरों पर 14 फरवरी 2023 को आयकर विभाग ने छापा मारी की। मिला जानकारी के मुताबिक दिल्ली और मुम्बई शहरों में बीबीसी के कई दफ्तरों पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत के बाद आयकर विभाग की तरफ से ये कार्रवाई की गई है और दिल्ली और मुंबई में मौजूद BBC के दफ्तरों पर छापे मारे गए। 

आजतक के संवाददाता अरविंद ओझा के मुताबिक आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे के आस पास सर्वे की कार्रवाई शुरू की। छह छह अफसरों की चार टीमों ने एक साथ बीबीसी के दिल्ली ऑफिस पर धावा बोला और वहां मौजूद बीबीसी के कर्मचारियों से उनके मोबाइल फोन लेने के बाद उन्हें घर जाने को कह दिया गया। 
 

बीबीसी के दिल्ली के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर की शिफ्ट में दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को इत्तेला दे दी गई है कि वो घर से ही काम करें दफ्तर आने की उन्हें फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। 

दिल्ली के साथ साथ मुंबई के दफ्तर पर भी आयकर विभाग के कर्मचारी बीबीसी के दफ्तर पहुँचे और वहां भी दफ्तर को पूरी तरह से सील करके दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। 

इसी बीच बीबीसी के लंदन मुख्यालय को भी इस कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। हालांकि आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे सत्ताधारी पार्टी की ज्यादती करार देते हुए इस कार्रवाई को उस डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर बताया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुजरात दंगों को लेकर आरोप लगाए गए थे। 

मुंबई में बीबीसी के दो दफ्तर हैं। एक दफ्तर खार में है जबकि दूसरा दफ्तार बीकेसी में है। मुंबई से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आयकर विभाग के कर्मचारी बी केसी के दफ्तर पहुँचे और वहां मौजूद कर्मचारियों को घर जाने को कह दिया। इसी बीच दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर कार्रवाई की खबर मुंबई होते हुए लंदन पहुँच गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली में तीन मंजिलों में मौजूद बीबीसी के दफ्तर में करीब 26 अफसरों ने धावा बोला जबकि दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। 

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीबीसी के दफ्तर पर की गई ये कार्रवाई दरअसल इनकम टैक्स विभाग का सर्वे भर है जिसमें इंटरनेशनल टैक्स में अनियमतिता की जांच की जा रही है। 

आयकर विभाग के अधिकारियों की बातों पर यकीन किया जाए तो बीबीसी के दफ्तरों पर की गई ये कार्रवाई इनकम टैक्स एक्ट 133 A के तहत की गई है। और इसी लिए इस कार्रवाई को बीबीसी के दफ्तरों तक ही सीमित रखा गया है। क्योंकि बीबीसी के कारोबार में आयकर को की जा रही अनियमतिता के मद्देनजर ये कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग के सूत्रों से पता चला है कि विभाग ने बीबीसी को इस बारे में पहले से ही इत्तेला दे दी थी जिसमें कहा गया था कि सर्वे का ये काम कभी भी और किसी भी दिन किया जा सकता है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग बीबीसी के बहीखातों के अलावा बैंक अकाउंट, कैश बुक के अलावा स्टॉक और दूसरे दस्तावेजों की जांच करेगा। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp