Hyderabad News: तेलंगाना (Telangana) के कुशाईगुड़ा के कांडीगुड़ा से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने एकसाथ आत्महत्या कर ली. एक पिता, मां और उनके दो बच्चों ने पोटेशियम साइनाइड जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कुशाईगुड़ा पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों बच्चे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. एक बेटा ब्रेन कैंसर से पीड़ित था. इलाज के बाद भी बच्चे ठीक नहीं हो रहे थे. माता-पिता डिप्रेशन में आ गए और आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की है और इसका पता शनिवार दोपहर करीब 1.50 बजे चला. बच्चों की ऐसी हालत से परेशान मां-बाप शायद सारी उम्मीद हार चुके थे जिसके बाद उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया कि अपनी जान ही दे दी. पुलिस के मुताबिक चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है.
Hyderabad News: पिता ने बच्चों और बीवी को खिलाया जहर, एक ही घर से मिली 4 लाश
Hyderabad News: बच्चों की बीमारी से परेशान पिता ने बच्चों को खिलाया जहर और खुद भी खाकर दे दी जान.
ADVERTISEMENT
Social Media
26 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 26 2023 10:07 AM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT