हैदराबाद के अनोखे चोर
कोरोना वैक्सीन की 600 डोज़ चोरी, हैदराबाद के हेल्थ सेंटर में चोरों ने लगाई सेंध
LATEST CRIME NEWS, ANOKHI CHORI, हेल्थ सेंटर में सेंधमारी, कोरोना की वैक्सीन की चोरी, चोरों का अनोखा मिशन, हैदराबाद में कोरोना वैक्सीन की चोरी, READ MORE CRIME NEWS IN HINDI IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
11 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
CRIME NEWS IN HINDI: इन दिनों कोरोना की वैक्सीन लगवाने की होड़ लगी हुई है। और जो लोग किन्हीं वजहों से वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे वो वैक्सीन तक पहुँचने के लिए हर तरह के हथकंडे अख्तियार करने को तैयार हैं। और जो लोग जेब ढीली कर सकते हैं वो उन लोगों के लिए कमाई का ज़रिया बन रहे हैं जो कोरोना वैक्सीन की कालाबाज़ारी करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे।
ADVERTISEMENT
वैक्सीन की मारा मारी ने चोरों को भी अपने लिए कमाई का ज़रिया दिखा दिया। तभी तो हैदराबाद में चोरों ने ऐसी ही एक चोरी अंजाम दी जिसे सुनकर आप मुस्कुरा भी सकते हैं और हैरत में भी पड़ सकते हैं।
हेल्थ सेंटर का तोड़ा दरवाज़ा
LATEST CRIME NEWS: चोरों ने एक हेल्थ सेंटर का दरवाज़ा तोड़कर कोरोना की वैक्सीन ही चुरा ली। मामला दिलचस्प भी है और हैरतअंगेज़ भी।
मामला हैदराबाद के कारीख़बर इलाक़े का है। यह इलाक़ा मीर चौक पुलिस स्टेशन के तहत आता है। यहां जामबाग के UPHC में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर ली।
कोरोना की 600 डोज़ चोरी
CRIME STORY IN HINDI: बताया जा रहा है कि चोरों ने हेल्थ सेंटर का दरवाज़ा तोड़कर वहां रखी कोरोना वैक्सीन की क़रीब 600 डोज़ पर हाथ साफ कर दिया।
पता चला है कि चोर हेल्थ सेंटर में रखी कोविशील्ड की 24 और कोवैक्सीन की 17 शीशियां अपने साथ ले गए। खबर है कि चोरी गई वैक्सीन की शीशियों में क़रीब 600 डोज़ हैं।
हैरान हैं हेल्थ अफ़सर
CRIME NEWS IN HINDI : अब पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि चोर आखिर इस वैक्सीन का क्या करेंगे।
पुलिस को आशंका है कि वैक्सीन चुराने वाले चोर इस वैक्सीन को शायद किसी निजी अस्पताल या हेल्थ सेंटर के अलावा ऐसे लोगों को बेच सकते हैं जो दस्तावेजों के अभाव में वैक्सीन लगवा पाने में अक्षम हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों को अभी तक चोरों की ये हरकत गले नहीं उतर रही।
ADVERTISEMENT