CRIME NEWS: हैदराबाद (Hyderabad) के तैलंगाना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. सात्विक श्रीचैतन्य कॉलेज (Student attempted suicide) में पढ़ता था और वहीं कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था. मृत सात्विक के पिता का आरोप है कि एग्जाम में कम मार्क्स आने की वजह से उसेक टीचर और वार्डन उसे परेशान करते थे और उसे मारते पीटते थे. इन वजह से परेशान होकर सात्विक ने देर रात कॉलेज के क्लास रूम में जाकर आत्महत्या कर ली. पिता ने पुलिस को बताया कि टीचर उसे टॉर्चर करते थे जिस वजह से वो काफी डिप्रेशन में रहता था.
CRIME NEWS: "पापा मुझे यहां से ले चलो..." आखिरी बार कही ये बात फिर क्लासरूम में स्टूडेंट ने ली खुद की जान
CRIME NEWS: हैदराबाद में टीचर और वॉर्डन से परेशान होकर स्टूडेंट ने क्लासरूम में किया सुसाइड.
ADVERTISEMENT
Social Media
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS: 28 फरवरी को सात्विक के पिता उससे मिलके हॉस्टल गए थे, उसे स्किन डिजीज था जिसकी दवाई लेकर वो उसके पास पहुंचे. इसके बाद सात्विक ने उन्हें बताया कि हॉस्टल का खाना अच्छा नहीं है. उसके वॉर्डन उसे डांटते रहते हैं और टीचर भी डांटते हैं. सात्विक ने कहा था कि वो अब कॉलेज में पढ़ना नहीं चाहता. इस बात पर ध्यान ना देते हुए उसके पिता ने कहा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो. इसके बाद वो घर आ गए और फिर बेटे की मौत की खबर भी आई. सात्विक के दोस्तो का कहना है कि जब वो क्लास में नहीं आया तो उसे खोजने के लिए कई जगह पर देखा फिर वो एक क्लासरूम में फंदे पर लटका मिला. दोस्तों का आरोप है कि कॉलेज वालों को पता था कि सात्विक ने सुसाइड कर लिया है लेकिन उसके बावजूद उसे हॉस्पिटल हम लोग लेकर गए जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. अकसर माता-पिता अपने बच्चों की ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते और बाद में फिर उसका अंजाम भुगतना पड़ता है. आज के समय में अपनों की मेंटल हैल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
ADVERTISEMENT