MUMBAI: मुंबई की एक महिला ने पुलिस के पास आकर अपने पति के खिलाफ एक अनोखा केस दर्ज कराया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक दिन उसका पति उसे कार में बैठाकर रेड लाइट एरिया में ले गया और उसे कार से उतारकर बीच सड़क पर खूब जलील किया. पत्नी ने ये भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे जिस्मफरोशी के पेशे से जोड़कर अपमानित करता है. हद तो तब हो गई जब रेड लाइट एरिया ले जाकर वो बीवी की तुलना वहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स से करने लगा. उसने बार बालाओं को अपनी पत्नी से ज्यादा खूबसूरत और समझदार बताया. महिला के इस बयान पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी पक्ष पत्नी के ससुरालवालों को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है.
Red Light Area में पत्नी को ले गया पति, कोठे पर की ये शर्मनाक हरकत!
मुंबई पुलिस के पास एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई है. खुद पुलिस हैरान है कि कोई पति आखिर ऐसा कैसे कर सकता है? पत्नी ने पति पर उसे जबरन रेड लाइट एरिया ले जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पत्नी ने ये भी कहा कि पति ने उसे रेड लाइट एरिया में सरेआम सबके सामने कहा कि यहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स भी उससे बेहतर हैं!
ADVERTISEMENT
• 07:09 PM • 27 Jun 2024
कार खरीदने के लिए की थी 5 लाख की डिमांड
ADVERTISEMENT
एक साल पहले ही महिला की शादी पुणे के रहने वाले इस शख्स के साथ हुई थी. महिला का पति पुणे में एक प्राइवेट जॉब में है. महिला ने पति के साथ ही अपने ससुराल वालों पर भी इल्जाम लगाते हुए कहा था कि शादी में उसके घरवालों ने करीब 2 लाख रुपए के गहने और कीमती घरेलू सामान दिया था. शादी के कुछ दिनों तक तो सब बहुत अच्छा चला. उसे लेकर ससुरालवालों का व्यवहार भी अच्छा था, लेकिन कुछ ही दिन बाद इन सबका व्यवहार बदल गया. महिला के साथ उसके ससुराल के लोग भी अपमानजनक व्यवहार करने लगे. बात-बात में सास गालियां देने लगी, महिला के मां-बाप पर ताना कसने लगी. वहीं ससुर भी उसका और उसके मां बाप का तिरस्कार करने लगे और फिर सास और बेटे दोनों ने मिलकर महिला पर दबाव बनाना शुरू किया की वो अपने मायके से कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का इंतजाम करे. जब महिला ने पैसे मांगने से इंकार किया तो महिला के पति ने अपनी मां के साथ मिलकर उसे खूब पीटा. और महिला के मुताबिक ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ. महिला के मां-बाप को जब दामाद की इस हरकत के बारे में पता चला तो उन लोगों ने अपने दामाद और उसके परिवारवालों को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन बेटी के ससुरालवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. मगर हद तब हो गई जब पति महिला को रेड लाइट एरिया में ले गया और इसी के बाद उसने पुलिस से शिकायत कर दी.
शादी के बाद भी पति का किसी और महिला से था अफेयर
पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत में अपने पति पर ये भी आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ शादी के बाद भी अफेयर था. जब उसने इस बारे में अपने पति से सवाल जवाब किया तो पति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करना शुरु कर दिया. उसके साथ जानवरों की तरह बर्ताव हुआ और हद तो तब हो गई जब वो उसे पुणे के बुधवार पेठ स्थित रेड लाइट एरिया में लेकर गया और कहा कि तुम भी इन्हीं में से एक हो जो शरीर बेचकर पैसा कमाती हैं. शरीर बेचने वाली महिलाएं भी तुमसे कहीं अधिक समझदार और खूबसूरत हैं. तुम मेरे घर में क्या यहां भी रहने लायक नहीं हो. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी बताया है कि उसके ससुराल वालों को उम्मीद थी कि उसकी शादी पर उनके माता-पिता खूब खर्च करेंगे लेकिन जब लड़की के माता-पिता ने उनकी उम्मीद के मुताबिक खर्च नहीं किया तो उन्होंने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे महिला की हालत बद से बदतर हो गई. फिलहाल पुलिस ने महिला के पति ओर उसके घरवालों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है. आगे की कार्रवाई उनके बयानों लेने के बाद ही की जाएगी.
ADVERTISEMENT