हिसार : सेना में नौकरी का झांसा देकर 13 युवकों से 80 लाख रुपये लूटने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

हिसार : सेना में नौकरी का झांसा देकर 13 युवकों से 80 लाख रुपये लूटने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

CrimeTak

19 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

हिसार, 18 जुलाई (भाषा) हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के बहाने 13 लोगों से 80 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) जिले के तारिकुल चौधरी उर्फ अमन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिसार अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया उन्हें एक व्यक्ति द्वारा सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 युवकों से कथित तौर पर 80 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिली थी, सभी 13 पीड़िता हिसार जिले के जुगलन और घिराई गांव के थे।

शिकायत के बाद सदर पुलिस ने पिछले साल 30 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), और 471 के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने अपनी जांच में चौधरी पर लगे आरोपों को सही पाया।

भाषा

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp