जींद में महिला द्वारा बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल

जींद में महिला द्वारा बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल

CrimeTak

20 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

) हरियाणा के जींद में गांव अलेवा में एक महिला द्वारा बुजुर्ग को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अलेवा थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में महिला बुजुर्ग को थप्पड़ मारते दिखाई दे रही है। वीडियो पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, अलेवा थाना पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के आधार पर उनकी पहचान की और बुजुर्ग के घर पहुंची, जहां परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत और मनमुटाव न होने की बात कही।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग द्वारा इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने की बात कहने पर महिला ने आपा खो दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अलेवा गांव पहुंच कर मामले की जांच शुरू की गई है।

    follow google newsfollow whatsapp