जितेंद्र गोगी कैसे बना गैंगस्टर, क्या उसकी हत्या से पुलिस ने ली राहत की सांस ?

Delhi-NCR का ईनामी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को टिल्लू गैंग ने Rohini court में मुठभेड़ में मारा, पुलिस ने ली राहत की सांस, Get the latest updates of crime news in Hindi, photos and videos on Crime Tak.

CrimeTak

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

रोहिणी कोर्ट में मुठभेड़ में जितेंद्र गोगी को टिल्लू गैंग के बदमाशों ने मार गिराया है, लेकिन असलियत ये है कि ये जितेंद्र गोगी दिल्ली पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। ऐसे में ये गैंगवार एक तरह से जहां पुलिस के लिए राहत की बात है, दूसरी ओर इससे ये संदेश भी गया है कि बदमाश जब चाहे, जहां चाहे राजधानी में ताबड़तोड़ गोलियां चला सकते हैं और इस लिहाज से ये पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े करता है।

आईए अब आपको जितेंद्र गोगी के बारे में बताते है। जितेंद्र गोगी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा का जाना माना गैंगस्टर था। अलीपुर दिल्ली का रहने वाले गोगी पर हत्या, लूटपाट, जमीन कब्जाने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2016 में उसे गिरफ्तार किया गया था तो वह तीन महीने में ही कस्टडी से फरार हो गया था। एक समय उस पर चार लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हरियाणा पुलिस ने भी 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। बाद में उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था।

कॉलेज के समय से चल आ रही थी दुश्मनी

टिल्लू ताजपुरी और जितेंद्र गोगी दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज के स्टूडेंट थे। कॉलेज के समय से ही दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। आगे यह इतनी बढ़ गई कि पिछले 3-4 वर्षों में 20 से ज्यादा गैंगवार हुई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी इन दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। कई बार ऐसी खबरें आई कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी अंदर से ही अपनी गैंग चला रहा है। उस पर हत्या और लूट समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं। चार साल की कोशिशों को बाद इसी साल दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसको गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि दिल्ली नरेला इलाके के नेता वीरेंद्र मान की हत्या में जितेंद्र गोगी और उसकी गैंग का हाथ था। जहां गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थी।

हर्षिता दहिया की भी हत्या की थी

गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जाना-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। जहां उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था, पुलिस और प्रशासन की उसने नाक में दम कर रखी था, हालांकि बाद में गिरफ्तार कर लिया।

    follow google newsfollow whatsapp