पंजाब के होशियारपुर में छापेमारी कर रही पुलिस की टीम पर हमला, एनकाउंटर के दौरान एक कांस्टेबल शहीद

Punjab: पंजाब के होशियारपुर में अवैध हथियार रखने के आरोपी एक व्यक्ति की तलाश के लिए रविवार को एक गांव में छापेमारी कर रही पुलिस की टीम पर हमला किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

17 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 17 2024 5:30 PM)

follow google news

Punjab Crime News: पंजाब के होशियारपुर में अवैध हथियार रखने के आरोपी एक व्यक्ति की तलाश के लिए रविवार को एक गांव में छापेमारी कर रही पुलिस की टीम पर हमला किया गया जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना यहां से लगभग 66 किलोमीटर दूर मंसूरपुर गांव में हुई और मृतक की पहचान अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है।

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेन्द्र लांबा की एक सीआईए टीम सुखविंदर सिंह के आवास पर छापा मारने के लिए गांव में गई थी। लांबा ने कहा कि जैसे ही पुलिस की टीम घर में प्रवेश कर रही थी, संदिग्ध ने गोलियां चला दीं और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के अन्य सदस्य सुरक्षित बच गए।

गोली लगने से कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की मौत

जानकारी के मुताबिक सुखविंदर सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। एसएसपी ने कहा कि अमृतपाल सिंह को शुरू में मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लांबा ने कहा कि सुखविंदर सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp