बदायूं से अंकुर चतुर्वेदी की रिपोर्ट
ऑनर किलिंग : प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी तो पिता ने गोली मार की हत्या
honour killing in up badaun crime news
ADVERTISEMENT
26 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ये घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की है. यहां के बिल्सी थाना इलाके में 26 जुलाई को 17 साल की नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर मृत लड़की के पिता ने ही हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, लड़की पिछले काफी समय से गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी. कुछ महीने बाद लड़की जब 18 साल की हो जाती तो दोनों शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, इस बारे में लड़की के पिता को जानकारी मिल गई. बताया जा रहा है कि घर पर ही लड़की और पिता में कहासुनी हो गई. इस दौरान पिता ने लड़की पर प्रेमी से नहीं मिलने का दबाव बनाया. ये भी कहा कि अब वो उस लड़के से बात नहीं करेगी.
इस पर लड़की ने आपत्ति जताई. उसने कहा कि वो उसी लड़के से शादी करेगी. इसी बात से नाराज पिता तमंचा ले आए और गोली चला दी. गोली लगने से लड़की वहीं लहूलुहान हो गई और कुछ देर बाद मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी.
ADVERTISEMENT