चचेरे भाई की दोस्ती अपनी सहेली से करा दी, दोस्त के जरिए बनवाया भाई का न्यूड वीडियो, ऐसे रची हनीट्रैप की साजिश

jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के माध्यम से अपनी चचेरे भाई का न्यूड वीडियो बनाकर साजिश रचने का मामला सामने आया है.

अपनी ही चचेरे भाई के साथ मिलकर हनीट्रैप की साजिश रची

अपनी ही चचेरे भाई के साथ मिलकर हनीट्रैप की साजिश रची

23 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:45 PM)

follow google news

jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के माध्यम से अपनी चचेरे भाई का न्यूड वीडियो बनाकर साजिश रचने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा हुआ तो भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसका अपना चचेरा भाई इस तरह का हनीट्रैप रचने की साजिश रच सकता है.

घटना जयपुर के खोनागोरियान थाना इलाके के जामडोली में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी के साथ हुई. आरोपी ने पूरी प्लानिंग बनाई और अपने चचेरे भाई की दोस्ती अपनी सहेली शिवानी से करा दी. फिर उसने उसे शिवानी के घर बुलाया और अपने दोस्तों के जरिए उसका न्यूड वीडियो बनवा लिया. फिर उसने पीड़िता को ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए. लेकिन समय रहते पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अपनी ही चचेरे भाई के साथ मिलकर हनीट्रैप की साजिश रची

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि एक लड़की पिछले 2 महीने से उसे फोन कर दोस्ती का ऑफर देकर परेशान कर रही थी. कई बार उसने पहले जान-पहचान की बात कही और फिर दोस्ती हो गई. फिर 10 सितंबर को जब उसने अपना नया मकान देखने के लिए बुलाया तो वह धोखे में आ गया और लुनियावास स्थित मकान पर चला गया. इसके बाद घर जाते ही उसने खुद को अंदर से बंद कर लिया और अपने कपड़े उतार कर जबरदस्ती करने लगी. इसके बाद 4 लड़के घर में घुस आए और लड़की को पीटना शुरू कर दिया और उसे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की धमकी दी. फिर लड़की अपने कपड़े उतारकर उससे लिपटने लगी और लड़कों ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया.

परिजनों को वीडियो भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए

इसके बाद लड़कों ने न्यूड वीडियो उसके परिवार को भेजने की धमकी दी और पहले 1 लाख रुपये की मांग की. अपनी इज्जत बचाने के लिए उन्होंने 1 लाख रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. तब आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी और एक लाख रुपये और मांगे. फिर पीड़ित ने अपनी आपबीती अपने पिता को बताई और खोनागोरियन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।

आरोपी और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश, रिंकू उर्फ अजय, सोनू मीना, राजूदास और शिवानी राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि सरगना ओमप्रकाश ने पूरी प्लानिंग कर ली थी और वह अपनी चचेरी बहन को हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपये वसूलना चाहता था. इसके लिए उसने अपनी सहेली शिवानी राजपूत और अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp