नूंह में जहां हुआ था दंगा, वहीं फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में फैसला

Nuh News: हरियाणा के नूंह में फिर से बृजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है. ये फैसला पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में लिया गया है.

पलवल में हुई हिंदू महापंचायत

पलवल में हुई हिंदू महापंचायत

13 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 13 2023 6:30 PM)

follow google news

Nuh News: हरियाणा के नूंह में फिर से बृजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है. ये फैसला पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में लिया गया है. महापंचायत में कहा गया कि इसी महीने 28 अगस्त को फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. हालांकि यात्रा की तारीख आगे भी पीछे हो सकती है. पिछले महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में भारी हिंसा हुई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी.

ये हैं हिंदू महापंचायत की मांगें

हिंदू महापंचायत में कहा गया है कि नूंह हिंसा की जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए. हिंसा में मारे गए लोगों को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.' जो लोग घायल हुए हैं उनके परिवारों को 50 लाख रुपये दिए जाएं. दंगे में जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनका सर्वे कराकर मुआवजा मिलना चाहिए. अवैध घुसपैठियों को राज्य से बाहर किया जाना चाहिए, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर भेजा जाना चाहिए। नूंह जिले या आसपास के गांवों के लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे, मुख्यालय मेवात में बनाया जाए। जिन लोगों ने दंगा किया है उनकी पहचान की जानी चाहिए. साथ ही उनके घर की कुर्की की जाए.

पलवल में हुई हिंदू महापंचायत 

पलवल में पुलिस ने दी महापंचायत की इजाजत

आपको बता दें कि पलवल में हिंदू महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा करने की अनुमति दी गई थी. पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई शर्तों पर इजाजत दी गई है. घृणास्पद भाषण निषिद्ध है. हमारी टीम हर व्यक्ति पर नजर रखेगी और कोई भी गलत काम करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

'खून गर्म रखना होगा', पलवल की हिंदू महापंचायत में भड़काऊ बयानबाजी

महापंचायत में हरियाणा गौ रक्षक दल के आचार्य आज़ाद शास्त्री ने इसे 'करो या मरो' वाली स्थिति बताया और युवाओं से हथियार उठाने को कहा. शास्त्री ने कहा कि मेवात में हमें तुरंत 100 हथियारों का लाइसेंस लेना चाहिए, बंदूक का नहीं बल्कि राइफल का, क्योंकि राइफल से लंबी दूरी तक गोली चलाई जा सकती है. यह करो या मरो की स्थिति है. इस देश का बंटवारा हिंदू और मुस्लिम के आधार पर हुआ था. उन्होंने युवाओं से एफआईआर से न डरने को भी कहा. हमें एफआईआर से डरने की जरूरत नहीं है. मेरे खिलाफ भी एफआईआर हैं, लेकिन हमें डरना नहीं चाहिए.'

नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई

सर्व हिंदू समाज की ओर से आयोजित यह महापंचायत नूंह की सीमा से सटे पलवल जिले के पोंडारी गांव में हुई. इस दौरान फैसला लिया गया कि नूंह में बृज मंडल यात्रा दोबारा निकाली जाएगी, क्योंकि पिछली बार हिंसा के कारण यात्रा रोक दी गई थी, क्योंकि यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसमें 2 होम गार्ड और एक मौलवी समेत 6 लोगों की मौत हो गई.

'हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया है'

वीएचपी के विभाग मंत्री देवेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सभी हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को यात्रा पूरी करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि यात्रा शांति और उत्साह के साथ पूरी होगी. 31 जुलाई को नूंह जिले के नंदगांव के पास यात्रा रोक दी गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp