रसोई में खाना पका रही थी नई नवेली दुल्हन, जहरीले सांप ने डसा, युवती की मौत

Himachal Shocking News: जिले के मुछली इलाके में एक नवविवाहिता की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सांप के काटने से मौत

सांप के काटने से मौत

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 9:30 PM)

follow google news

Himachal Shocking News: हिमाचल के ऊना जिले के मुछली इलाके में एक नवविवाहिता की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंचन देवी(22) की हाल ही में मुछली निवासी सुनील कुमार के साथ शादी हुई थी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की शाम को कंचन रसोई में खाना बना रही थी कि एक सांप ने उसे काट लिया। उसे ऊना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे होशियारपुर के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), अजय ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। बनगाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के वर्मा ने लोगों से कहा है कि सांप के काटने के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाएं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp