हिमाचल के चंबा में बड़ी वारदात, इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर की पीट-पीटकर हत्या, थाने से कुछ दूरी पर मिला शव

जांच टीम को घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। अरुण कुमार किहार में बतौर जूनियर इंटेलीजैंस ऑफिसर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को अरुण को लोगों ने ढाबे में देखा था।

CrimeTak

• 08:58 PM • 12 Jun 2024

follow google news

Himachal Pradesh: हिमाचल के चंबा में इंटेलिजंस ब्यूरो के अफसर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चंबा में किहार पुलिस थाने के पास आईबी के एक अधिकारी अरुण ठाकुर की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंबा, अभिषेक यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिमाचल के चंबा में आईबी अफसर का Murder

और पढ़ें...

आईबी अफसर का शव किहार पुलिस थाना परिसर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर मिला है। अधिकारी अरुण ठाकुर चंबा के पड़ोसी जिले मंडी के रहने वाले थे। पुलिस अफसरों के मुताबिक अरुण ठाकुर गांव गरोड तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रहने वाले थे। चूंकि मामला आईबी अफसर की हत्या का था लिहाजा नूरपुर से फोरेंसिक की एक टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा किए। इलाके के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

मौके से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद

जांच टीम को घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। अरुण कुमार किहार में बतौर जूनियर इंटेलीजैंस ऑफिसर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को अरुण को लोगों ने ढाबे में देखा था। ये बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान आईबी अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद ढाबा संचालक ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। 

सिर के हिस्से में गहरी चोट के निशान

पुलिस के मुताबिक आईबी ऑफिसर के सिर के हिस्से में गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। उसका शव ढाबे के सामने सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा था। बुधवार सुबह जब लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत किहार थाना में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। आगे की तफ्तीश जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp