Bangkok जाने की बात बीवी से छुपानी थी, तो कर दिया ऐसा कांड कि पड़ गए लेने के देने, Plane से उतरते ही पहुँचे जेल

Bangkok To Jail: वैसे ये बात सही है कि लाख कोशिश के बाद भी बीवी से कोई मर्द अपनी कोई भी बात बहुत ज्यादा दिन तक छुपा नहीं पाता। और जब वो शातिर बनकर कोई कोशिश करता है तो ऐसा झमेला और बखेड़ा खड़ा होता है कि सब कुछ वैसे ही सामने आ जाता है। ऐसा ही एक 'सज्जन' के साथ हुआ जब वो मुंबई एयरपोर्ट पहुँचे तो उनके चेहरे से शराफत का नकाब इमिग्रेशन अफसरों ने नोंच दिया, और वही बात खुल गई जिसे छुपाने के लिए उन्होंने सारा दन्द फंद किया था।

CrimeTak

• 12:43 PM • 16 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

थाईलैंड जाने की बात छुपानी थी बीवी से

point

पासपोर्ट के 12 पन्नों में की गई थी छेड़छाड़

point

इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

Mumbai Passport Fraud: एक पुराना गाना है, लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा, दिल की बात बता देता है असली नकली चेहरा। अब इस गाने में चेहरे की जगह पासपोर्ट ने ले ली है क्योंकि मुंबई में एक पासपोर्ट की वजह से पुलिस ने एक शख्स को जब पकड़ा तो वो असलियत खुलकर उन लोगों के सामने जाहिर हो गई जिनसे उसने अभी तक दो सालों से छुपा रखी थी। लेकिन उसके पासपोर्ट ने उसकी चुगली कर दी और फिर जो हुआ तो बस एक तमाशा था। 

बीवी से छुपाया तो पुलिस ने पकड़ा

अक्सर ये फितरत हर शादी शुदा मर्द में देखी जाती है कि वो अपनी कुछ चीजों को अपनी ही पत्नी से छुपाने की कोशिश में रहता है। लेकिन कभी कभी यही कोशिश ऐसी उल्टी पड़ जाती है कि जेल जाने की नौबत तक आ जाती है। एक साहब घर में बीवी से छुपकर अपने क्लाइंट के साथ थाईलैंड गए थे। थाईलैंड जाने और वहां से लौटने तक तो सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन जैसे ही वो थाईलैंड से लौटकर वापस मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँचे तो अचानक पूरे सफर का मजा ही किरकिरा हो गया और पूरी कहानी बदल गई। मुंबई में जहाज से उतरते ही उन्हें पुलिस ने पकड़कर जेल ले गई।

पुलिस का हंसते हंसते बुरा हाल

अब थाईलैंड जाना तो कोई जुर्म नहीं है तो फिर क्यों पुलिस ने उन्हें जेल भेजा? ये किस्सा बेहद दिलचस्प है। असल में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पुलिस ने पासपोर्ट में छेड़छाड़ करने की कोशिश में पहले इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस ने जिसे सलाखों के पीछे पहुँचाया असल में उसे इमिग्रेशन अधिकारियों ने अपने पासपोर्ट के पन्नों के साथ की गई छेड़छाड़ करने के जुर्म में पकड़ा है। उस शख्स की पहचान तुषार पवार के रूप में हुई। 33 साल के तुषार को पासपोर्ट में बदलाव के कानून के तहत की गई गैरजरूरी छेड़छाड़ के सिलसिले में पकड़ा। पकड़े जाने के बाद जब उसने अपना राज खोला तो सुनकर पहले इमिग्रेशन अफसर और बाद में पुलिसवाले भी जमकर हंसे।

तीन बार की थी थाईलैंड की यात्रा

बात ही कुछ ऐसी थी। दरअसल खुलासा ये है कि तुषार पवार किसी भी सूरत में अपनी पत्नी के सामने अपनी थाईलैंड की यात्रा का खुलासा नहीं करने देना चाहता था। जबकि साल 2023 से 2024 के दौरान उसने तीन बार थाईलैंड की यात्रा की जबकि उसकी पत्नी को यही पता था कि तुषार कंपनी के काम से कहीं टूर पर गए हुए हैं। 

पासपोर्ट में की थी छेड़छाड़

तुषार का परिवार महाराष्ट्र के सतारा में रहता है। लॉजिस्टिक कंपनी चलाने वाले तुषार पवार इस वक़्त जेल में हैं। उनके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के समय पवार एक क्लाइंट के साथ थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा पर गया था। FPJ की रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार ने पत्नी की नजरों से इस थाईलैंड की यात्रा को छुपाने की गरज से पासपोर्ट के 12 पन्नों में छेड़छाड़ की जिसकी बात उसने इमिग्रेशन अधिकारियों के सामने कबूल भी की। लेकिन अपनी हरकत वाली बात कबूल करने के पीछे जो वजह बताई वो बेहद रोचक निकली। उसने कहा कि ऐसा उसने पत्नी से छिपाने के लिए किया. जिसे उसकी पिछली तीन थाईलैंड ट्रिप के बारे में नहीं मालूम था। 

Official Trip से लौटे

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सहार पुलिस ने भी इस बारे में जानकारी दी। बताया कि शख्स सामान लाने ले जाने का कारोबार करता है। सहार पुलिस के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया, तब शख्स ऑफिसियल ट्रिप के काम से थाईलैंड से वापस आ रहे थे
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp