Assam Crime News: असम के गुवाहाटी से एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से करीब 16 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिपुर से साबुनदानी में छिपाकर हेरोइन लाई गई थी जिसे सोमवार को जब्त किया गया।
असम में 16 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Assam Crime News: असम के गुवाहाटी से एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से करीब 16 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
11 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 11 2023 9:40 PM)
16 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त
ADVERTISEMENT
कामरूप मेट्रोपॉलिटन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने यहां आयोजत संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि मणिपुर से लाए जा रहे मादक पदार्थ की खेप की आपूर्ति कामरूप जिले के चांगसारी या पलासबाड़ी में होने वाली है। लेकिन बाद में योजना में बदलाव किया गया और सोनपुर में आपूर्ति करने का फैसला किया गया।’’ पुलिस टीम ने सोनपुर टोल नाका पर मादक पदार्थ से लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका।
पुलिस ने चलाई गोली
पाठक ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने वाहन को रोकने के लिए गोली चलाई। हमने चालक को पकड़ लिया जो गुवाहाटी के जलुकाबाड़ी का रहने वाला है। गोली से वह घायल नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने हेरोइन के 145 पैकेट बरामद किए हैं जो साबुनदानियों में छिपाकर रखे गए थे। मादक पदार्थ का कुल वजन करीब दो किलोग्राम है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।’’
मादक पदार्थ मणिपुर से लाया गया
पाठक ने कहा कि मादक पदार्थ मणिपुर से लाया गया था और गुवाहाटी या आसपास के इलाकों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। उन्होंने बताया कि जिस संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है उसे पहले भी गुवाहाटी पुलिस ऐसे ही मामले में पकड़ चुकी है। पाठक ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT