Hyderabad Police Seized 70 Lakhs: प्रोफेसर के पास मिले 70,00000 रुपए, हवाला मनी होने का शक

Hyderabad Crime News: पंजागुट्टा पुलिस ने 70 लाख रुपए जब्त किये है। ये हवाला मनी बताई जा रही है। इस सिलसिले में दो लोगों को अरेस्ट किया है, Read Crime story, Crime News Hindi, crime video on CrimeTak.

CrimeTak

28 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

अब्दुल बशीर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Hyderabad Police Seized 70 Lakhs : हैदराबाद की पंजागुट्टा पुलिस ने कार से 70 लाख रुपये कैश बरामद किए है। ये हवाला मनी बताई जा रही है। इस सिलसिले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिसमें एक सहायक प्रोफेसर भी शामिल है।

कैसे पकड़े गए आरोपी ?

दरअसल,27 अक्टूबर को हैदराबाद के बगल में द्वारकापुरी कॉलोनी में पुलिस वाहन चेकिंग कर रहा थी। इस दौरान एक मारुति ब्रीजा चेक प्वाइंट से गुजर रही थी। कार को देखकर पुलिस कर्मियों को कुछ शक हुआ। कार को रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। इसके पास एक बैग भी मिला। जब बैग खोला गया तो उसमें नोटों की गड्डियां थी।

Crime Story in Hindi: पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान किशव राव और वेमुला वामशी के तौर पर हुई। बैग में करीब 70 लाख रुपए थे। जब उनसे पैसों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर किशन राव ने बताया कि वो हुजूराबाद का मूल निवासी हैं और निजाम कॉलेज में वाणिज्य संकाय के रूप में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। आरोपी ने बताया कि पहले उसने एबीवीपी एबिड्स जोन प्रभारी के रूप में काम किया था। ये रुपए उन्होंने मधु नाम के शख्स से लिए थे। शुरुआती जांच ये इशारा कर रही है कि ये हवाला मनी है। मधु को रुपए किसने दिए ? ये रुपए किसके है ? जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मधु की तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp