Panipat Child Rape and Murder: पानीपत में 6 साल की मासूम बच्ची (Child) के साथ बलात्कार (Rape) के बाद हत्या (Murder) से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सोमवार सुबह तक मासूम हंसती खेलती परिवार के साथ थी। शाम होते ही बच्ची को अकेली खेलता देख एक युवक बच्ची को उठाकर (Kidnap) ले गया।
Haryana Crime: पानीपत में हैवानियत, 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
Haryana News: कत्ल के बाद आरोपी ने बच्ची का शव झाड़ियों में फेक दिया, सीसीटीवी में बच्ची को गोद मे उठाकर ले जाता दिखाई दिया कातिल।
ADVERTISEMENT
16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
बच्ची की मां ने बताया कि 9:00 बजे के बाद से बेटी नजर नहीं आई तो बच्ची की तलाश शुरू की गई। करीब 11:00 बजे बच्ची का शव चांदनी बाग थाना क्षेत्र के नाले के पास झाड़ियों में अस्त व्यस्त अवस्था में पाया गया।
ADVERTISEMENT
सूचना पाकर एसपी पानीपत से लेकर तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे मासूम के शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी फुटेज में बच्ची को गोद मे उठाकर ले जाता साफ नजर आ रहा है।
डीएसपी प्रदीप कुमार की मानें तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला है। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है उसके बाद उसका मर्डर किया गया। आरोपी के धागे पर काम करने वाला युवक बताया जा रहा है।
वहीं मासूम की मां का रो रो कर बुरा हाल है मां गुस्से में भी है पुलिस से गुहार लगा रही है कि आरोपी युवक को उसके हवाले कर दें। जैसे उसकी बेटी को तड़पा कर मारा वैसे ही आरोपी को तड़पा तड़पा कर मारेगी और आरोपी के टुकड़े-टुकड़े करेगी। मां का कहना था कि कमाने खाने के लिए यूपी से हरियाणा के पानीपत आए थे उन्हें नहीं पता था कि उनकी बच्चों का ये हाल हो जाएगा।
ADVERTISEMENT