Haryana Crime: 9 हजार रुपये के लिए ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या, देखिए खौफनाक VIDEO
Sonipat Murder: सोनीपत के बहालगढ़ के पास कुंडू ट्रांस्पोर्ट के मालिक पर एक ट्रक ड्राइवर की पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। वही हत्या के पीछे की वजह 9 हजार के लेनदेन बताया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
19 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
Sonipat Murder Case: ट्रक चालक (Truck Driver) के इस सनसीखेज कत्ल (Murder) के मामले में सोनीपत पुलिस (Sonipat Police) ने परिजनों की शिकायत के बाद हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
ट्रक चालक की पिटाई का खौफनाक VIDEO
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाले रणवीर सिंह सोनीपत की कुंडू ट्रांसपोर्ट में चालक का काम करता था। बीती 3 अक्टूबर को रणबीर ने 112 पर कॉल कर जानकारी दी कि उसके साथ कुंडू ट्रांसपोर्ट के मालिक व अन्य ने मारपीट की है और वह मारपीट पैसों के लिए की गई थी। यह सूचना मिलने के बाद बहालगढ़ थाने में मामला पहुंचा और समझौता करवा दिया गया था।
हैरान करने वाली बात ये है कि रणबीर 3 अक्टूबर के के बाद अपने घर नहीं पहुंचा और वह 9 अक्टूबर को अपने घर पहुंचा। 9 अक्टूबर की देर रात वह घर पहुंचा था लेकिन उसने अपनी पत्नी को मारपीट के बारे सब कुछ बताया। रणवीर बुरी तरह जख्मी था और 10 तारीख को रणवीर की मौत हो गई।
रणवीर की पत्नी पूनम ने जानकारी दी कि उसने बताया था कि उसकी पैसे के लेनदेन को लेकर बेरहमी से पिटाई की गई है। उसकी पिटाई ट्रांसपोर्ट के मालिक व अन्य लोगों ने की है। इतना ही नहीं पिटाई की एक वीडियो भी बनाई गई है। मृतक की पत्नी पूनम सोनीपत के बहालगढ़ थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वही इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह वीडियो रणवीर की पिटाई का ही है।
हत्या के इस मामले में बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास पूनम नाम की महिला पहुंची है। जिस ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके पति रणवीर की कुंडू ट्रांसपोर्ट पर चालक का काम करता था और पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी पिटाई की गई थी। 9 हजार रुपए के लिए मारपीट की गई थी वहीं इस मामले में एक वीडियो के सामने आ रहा है जिसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT