7 साल पुरानी दुश्मनी, अब तीसरा मर्डर, पोस्ट में लिखा: राम राम सारे भाइयों ने, यह तो बस शुरुआत है

यहां छिछड़ाना गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

Crime Tak

Crime Tak

12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 1:23 PM)

follow google news

Murder Case: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) से बड़ी खबर है. यहां छिछड़ाना गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सरपंच की हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हत्या का कारण चुनावी रंजिश माना जा रहा है। सरपंच चुनाव से ठीक दो दिन पहले एक प्रत्याशी दलबीर की हत्या कर दी गई.

दलबीर की हत्या के बाद एक हमलावर ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, भाई का बदला ले लिया है, जय बाबा की-भोलू गैंग। अब सरपंच राजेश की हत्या के बाद हमलावर ने अपने फेसबुक अकाउंट के स्टेटस पर लिखा कि उसने हत्या का बदला ले लिया है. पोस्ट पर एक साथ दो तस्वीरें पोस्ट की गईं. एक फोटो में दलबीर एक सैनिक और एक जवान आदमी हैं. दूसरे फोटो में दो युवकों को हथियारों का जखीरा ले जाते हुए दिखाया गया है.

दलबीर की हत्या के बाद लिखा पोस्ट

दलबीर की हत्या के बाद लिखा पोस्ट

पोस्ट में लिखा गया कि सभी भाइयों को राम-राम, ये तो बस शुरुआत है. दलबीर फौजी की आत्मा को शांति मिले. इसके साथ ही ऑडियो भी डाला गया जिसमें कहा गया कि यह आपसी झगड़ा हो गया है. ये लड़ाई जारी रहे, हम चाहते हैं कि दुश्मनी तब तक जारी रहे, जब तक दोनों तरफ के लोग न मर जाएं. वह अपनी मर्जी से भुगतान करेगा, जो तीर छोड़ा गया वह वापस हमारी ओर मुड़ गया। दोबारा ऐसा करेंगे और फिर मोड़ देंगे.

2016 में पहली हत्या

29 अगस्त 2016 को गांव छिछड़ाना में आशीष की हत्या कर दी गई थी। तब उसके भाई अमित ने आरोप लगाया था कि गांव का राजेश उसके भाई को जबरन अपने घर ले गया। वहां राजेश, संजय, दलबीर और उनके रिश्तेदारों ने आशीष पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना में राजेश और दलबीर समेत करीब छह लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया गया था. कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसके बाद आरोपियों को बरी कर दिया गया.

    follow google newsfollow whatsapp