Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल रोड पर बंद पड़े एक पीजी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने महिला की पहचान लक्ष्मी निवासी दिल्ली कैंट के रूप में की। पुलिस ने आंगनबाड़ी वर्कर लक्ष्मी की हत्या की पहेली को सुलझाते हुए खौफनाक खुलासा किया है।
Haryana Crime: बंद पड़े पीजी में प्रेमिका का कत्ल, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
Sonipat Murder: सोनीपत में एक सिरफिरे आशिक ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी, सोनीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
28 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया कि कि लक्ष्मी की हत्या रवि नाम के जेसीबी चालक ने ही की थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रवि और लक्ष्मी एक दूसरे से प्यार करते थे। लक्ष्मी के शादीशुदा होने के बावजूद दोनों के बीच अवैध संबंध थे।
ADVERTISEMENT
दोनों को जब भी मौका मिलता एक दूसरे के साथ समय गुजारा करते थे। परेशानी ये थी कि रवि लक्ष्मी को अपने साथ रखना चाहता था और लक्ष्मी परिवार को छोड़ना नहीं चाहती थी। यहीं वजह थी कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
बीते शनिवार को भी रवि ने लक्ष्मी को मिलने के लिए मुरिथल रोड बुलाया थाष लक्ष्मी जैसे ही वहां पहुंची रवि लक्ष्मी को लेकर पास में ही सुनसान इलाके में बंद पड़े एक पीजी में ले गया। दोनों पीजी में अक्सर जाया करते थे। पीजी में पहुंचने के बाद दोनों का आपस में झगड़ा शुरु हो गया और रवि ने चुन्नी से लक्ष्मी का गला दबा दिया। हत्या करने के बाद रवि मौके से फरार हो गया। पीजी मालिक ने पुलिस को खबर दी थी कि पीजी में महिला की लाश मिली है।
मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से लक्ष्मी का मोबाइल फोन मिला जिसकी जांच से पता चला कि लक्ष्मी ने कई बार रवि के नंबरों पर कॉल की थी। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसरों को रवि ने बताया कि वो महिला को खर्च देता था और खर्च देने के बाद उसे कहता था कि मेरे साथ रहना है और किसी के साथ रहना छोड़ दी फिर महिला नहीं मानी तो रवि ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की ठान ली। जेसीबी चालक रवि घरौंडा का रहने वाला है।
ADVERTISEMENT