Haryana Crime: अवैध संबंधों के शक में काट डाला पत्नी का गला, 7 साल का घोंटा गला, खून से लथपथ थाने पहुंचा कातिल

Sonipat News: आरोपी शमशेर सोनीपत के गांव गोपालपुर का रहने वाला है। देर रात शमशेर ने छत पर सो रहे अपने 7 साल के बेटे इशांत का गला दबाकर कत्ल किया और बाद में नीचे आकर अपनी पत्नी कुसुम के गले पर तेजधार हथियार से 7 से 8 बार किए जिसके बाद कुसुम ने भी

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

08 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 8 2023 7:08 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत के गोपालपुर गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां शमशेर नाम के एक शख्स ने देर रात अपने 7 साल के बेटे ईशांत को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी कुसुम का गला तेजधार हथियार से काट दिया। हत्या करने के बाद शमशेर खुद ही खून से सने हुए कपड़ों के साथ खरखोदा थाने पहुंच गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी व बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है। 

आरोपी शमशेर सोनीपत के गांव गोपालपुर का रहने वाला है। देर रात शमशेर ने छत पर सो रहे अपने 7 साल के बेटे इशांत का गला दबाकर कत्ल किया और बाद में नीचे आकर अपनी पत्नी कुसुम के गले पर तेजधार हथियार से 7 से 8 बार किए जिसके बाद कुसुम ने भी दम तोड़ दिया और बाद में शमशेर खुद ही सोनीपत के खरखोदा थाना पहुंच गया और उसने इन दोनों हत्याकांड का गुनाह कबूल लिया। 

सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस शमशेर को लेकर उसके गांव पहुंची तो गांव में सनसनी फैल गई और आज पुलिस ने कुसुम के परिजनों की शिकायत पर शमशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। शमशेर ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने हत्या की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। शमशेर ने अपने 7 साल के बेटे को इसलिए मौत के घाट उतारा कि उसके जेल जाने के बाद उसका लालन-पालन कौन करेगा।

    follow google newsfollow whatsapp