Haryana: स्पा सेंटर में चल रहा था सैक्स रैकेट, फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया मालिक

Haryana News: स्पा सेंटर की आड़ में हरियाणा मे चल रहा है देह व्यापार, पुलिस ने बाना ऐसा प्लान कि रंगे हाथों पकडा गया सेक्स रेकैट का मालिक

Social Media

Social Media

18 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने दो स्पा सेंटरों (Spa Center) में देह व्यापार (Sex Racket) कराये जाने के मामले का भंडाफोड़ किया है. डीएपी की शिकायत पर दोनों सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सेंटर का मालिक संजय हिसार बाहर से लड़किया लाता था और स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाता है. 


Haryana News: पुलिस ने अपनी टीम का एक व्यक्ति सादा कपड़ो में बोगस ग्राहक बना कर 500-500 के दो नोट पर साइन करवा कर स्पा में भेजा. मालिक से बात करके पैसे देकर बोगस ग्राहक ने लड़की का इंतजाम किया. लड़की का प्रबंध करने के बाद उसने मिस कॉल कर टीम को इशारा किया. इसके बाद स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. काउंटर पर बैठे मालिक को पकड़ कर उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संजय बताया.
पुलिस ने वो 500 को नोट भी बरामद किए. पुलिस ने शिकायत केस दर्ज कराया. 

    follow google newsfollow whatsapp