Haryana Crime: आधी रात में उसने पत्नी और दो मासूम बेटियों को क्यों दी खौफनाक मौत?

Rohtak News: आधी रात को जब पूरा इलाका नींद की आगोश में था वो रच रहा था खौफनाक साजिश, उसने घर में मौजूद पत्नी और दो बेटियों का गला घोंट दिया।

CrimeTak

07 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Rohtak Triple Murder: रोहतक के कनालौर में एक ही परिवार (Family) के तीन सदस्यों (Members) की हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनाज मंडी में काम करने वाले एक आढ़ती ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों को गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक तीनों शव बेड पर पड़े थे। जांच के लिए पुलिस अफसरों ने FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया। मृतकों की पहचान रिम्पी उम्र 34 साल,अवंतिका उम्र 7 साल,अवनी उम्र 8 साल गांव बुटाना जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

प्राथमिक तौर पर जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों का गला दबा कर हत्या की गई है। तीनों की हत्या का आरोप देवेंद्र नाम के शख्स पर लगा है। देवेंद्र बुटाना का रहने वाला है। आरोप है कि देवेंद्र ने ही पत्नी रिंपी और दोनों बेटियों की हत्या की है।

कई सालो से देवेंद्र कलानौर अनाज मंडी में आढ़ती का काम करता है और अपनी पत्नी रिंपी, अवंतिका और छोटी बेटी अवनी के साथ अनाज मंडी में ही किराए पर रहा करता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि देवेंद्र ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की बीती रात गला दबा कर हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ हत्याओं का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देवेंद्र पर आरोप है कि वह हमेशा रिम्पी से लड़ाई झगड़ा किया करता था।  यही वजह है कि पुलिस मान रही है कि दोनों के बीच पारिवारिक कलह में ही आरोपी ने तीन हत्याएं की हैं। आरोप यह भी है कि देवेंद्र शराब पीने का आदी था।

    follow google newsfollow whatsapp