रोहतक में उधार के पैसे मांगने पर चलाने लगे ईंट-पत्थर और डंडे की हुई बरसात, मां बेटे पर जानलेवा हमला

Haryana Rahtak News : हरियाणा के रोहतक में उधार के 16 हजार रुपये मांगे जाने पर जमकर हुई मारपीट. ईंट-पत्थर और डंडे की हुई बरसात.

rohtak crime news

rohtak crime news

15 May 2023 (अपडेटेड: May 15 2023 7:14 PM)

follow google news

Haryana Rohtak News : हरियाणा के रोहतक की एक कॉलोनी में ईट पत्थर से हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामला तेज कॉलोनी का है. जहां उधार दिए पैसे वापिस मांगने को लेकर विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट पत्थरों की बारिश शुरू हो गई. पत्थरबाजी के चलते घर के शीशे और स्कूटी भी तोड़ दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर ईंटों से मां बेटे पर हमला कर दिया. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड हुआ है. 14 मई को हुई घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत करीब 5-6 महीने पहले हुई थी. पड़ोसी भारत को दिए 16 हजार रुपये उधार के पैसे वापस मांगने से पूरी तरह से ये विवाद जुड़ा है. करन शाम के वक्त पार्क में बैठा था कि उसी वक्त भारत भी पार्क में आ गया. करन ने भारत को देख अपने उधार दिए पैसे वापिस मांगे तो पड़ोसी भारत ने करन से गाली गलौज चालू कर दी. मामला हाथापाई तक उतर आया. 

सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट, जिसमें दिखी मारपीट



पत्थर मारकर तोड़े शीशे और स्कूटी

करन ने बताया कि झगड़े के कारण वो अपने घर आ गया. शाम में भारत अपने बेटे शिवा और भाई रिकी के साथ हाथों में ईंट पत्थर लिए उसके घर की ओर बढ़ा और ताबड़तोड़ ईंट पत्थर बरसाने लगा. घर के शीशे से लेकर बाहर खड़ी स्कूटी भी तोड़ दी.  

सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट, जिसमें दिखी मारपीट

छत के रास्ते घुसकर किया हमला

पत्थर बरसाने के बाद आरोपी घर में घुसे और मां बेटे के ऊपर ईंट पत्थर और लात-घूसों से हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए मां बेटे ने जोर जोर से चिल्लाना चालू कर दिया. चिल्लाते हुए देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जाते समय धमकी भी दी कि अगली बार अगर पैसे मांगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे.

घायल महिला

सीसीटीवी में कैद घटना

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें आरोपी ईंट पत्थरों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे है.  मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NOTE : ये खबर क्राइम तक केस साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp