गैंग्स ऑफ लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा 'प्लान' हुआ चौपट, हरियाणा के डीएसपी का चौंकाने वाला खुलासा

gangsters linked to lawrence bishnoi: हरियाणा के चरखी दादरी के डीएसपी ने एक चौंकानें वाला खुलासा करते हुए बताया कि जिन चार छटे हुए गुंडों को पकड़ा है दरअसल ये लॉरेंस बिश्नोई के किसी बड़े प्लान को अंजाम देने के लिए निकले थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश

19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 8:42 AM)

follow google news

Gangs of Lawrence Bishnoi: पंजाब हो या दिल्ली, हरियाणा हो या राजस्थान. गैंग्स्टर (Gangsters) कहीं के हों इस वक़्त सभी के सभी केंद्रीय जांच एजेंसी खासतौर पर NIA के रडार पर हैं। गैंग्स्टर का एक एक गुर्गा और उसकी हरेक हरकत दूर बैठकर ताकी जा रही है, ताकि किसी भी सूरत में किसी भी वारदात को होने से पहले ही रोका जा सके। 

जांच एजेंसियों को मिली गैंग की भनक

इसी पहरेदारी के दौरान ही जांच एजेंसियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक ऐसी हरकत पता लग गई जो अगर जमीन पर उतर गई होती तो वाकई दिल्ली से लेकर पंजाब तक हंगामा मच गया होता, और पुलिस की वर्दी पर दाग लगते सो अलग। 

चरखी दादरी से पकड़े गए सिंडीकेट के चार गुर्गे

असल में जांच एजेंसियों को उनके मुखबिरों ने कुछ ऐसा इशारा किया जिसके बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की पुलिस हरकत में आ गई और हरियाणा के चरखी दादरी में दबिश देकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के चार गुर्गों को दबोच लिया। जिन चार बदमाशों को पकड़ा गया वो पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के भतीजे अक्षय से मिल जुल रहे थे और किसी बड़ी साज़िश को अंजाम देने की फिराक में थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

असलहों के साथ दबोचा गया

पुलिस ने जब चारों बदमाशों का मुंह खुलवाया तो और कुछ तो नहीं मगर बाढड़ा इलाके के एक गांव से भारी मात्रा में असलहे भी बरामद कर लिए। जिससे इस बात पर मुहर लग गई कि ये लोग कोई बड़ी साज़िश को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। असल में खुलासा ये है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) हरियाणा के अपने सिंडीकेट नरेश सेठी के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। 

सिंडीकेट ने रची थी बड़ी साजिश

अब वो वारदात कौन सी है...किसके खिलाफ इस सिंडीकेट (Syndicate) ने साज़िश रची और लॉरेंस बिश्नोई ने अब किसको निशाने पर लिया है ये सब कुछ अभी सामने आना बाकी है। इतना जरूर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार इन लोगों ने किसी बड़े आदमी को अपना निशाना बनाने का इरादा कर लिया था। 

लॉरेंस का भतीजा बना गैंग्स का कोऑर्डिनेटर

लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के जिन चार गुर्गों को दबोचा गया है वो सारे के साथ एक नंबर के बदमाश, और इलाके के छटे हुए गुंडे हैं...और सभी के खिलाफ अलग अलग थानों में कई संगीन अपराध भी दर्ज हैं। लिहाजा पुलिस अब सभी की रिमांड लेकर उनसे पूछताछ करके इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर ये चारो के चारो लॉरेंस के भतीजे अक्षय के साथ उठना बैठना कर रहे थे। क्योंकि ये खबर पुलिस को पहले ही लग चुकी है कि लॉरेंस इन दिनों अपने ज्यादातर काम अपने भतीजे के जरिए ही करवा रहा है।  चरखी दादरी के डीएसपी सुभाष चंद्र का कहना है कि इन चारों बदमाशों को उस वक्त दबोचा गया जब ये लोग एक गाड़ी पर सवार होकर किसी वारदात के इरादे से घूम रहे थे।  उन्हें बाकायदा घेरकर पकड़ा गया। 

    follow google newsfollow whatsapp