Paid सेक्स सर्विस देने के नाम पर ठगी, एस्कॉर्ट सर्विस वाले गैंग का पर्दाफाश

Haryana Crime News: डीसीपी निकिता खट्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ करीब 100 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jul 23 2024 5:13 PM)

follow google news

Haryana Crime News: पंचकूला साइबर क्राइम की टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश किया है। सेक्स की एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी निकिता खट्टर ने आज पत्रकार वार्ता कर ये जानकारी दी। डीसीपी निकिता खट्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ करीब 100 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये एक बड़ा ठगी का गैंग है। 

पुलिस अफसर का कहना है कि सभी आरोपियों से 4 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। गैंग के 5 लोगों से 24 मोबाइल 5 एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किए गए हैं। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचकूला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। डीसीपी निकिता खट्टर ने बताया पूछताछ के बाद पुलिस कई और बड़े खुलासे करेगी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp