यमुनानगर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
देखा पत्नी के बॉयफ्रेंड का चैट, पति ने 5 साल के बेटे के साथ खा लिया जहर, पत्नी ने भी की खुदकुशी
Haryana Shocking News: पत्नी की बॉयफ्रेंड संग चैट देख युवक ने 5 साल के बेटे के साथ खाया जहर. एक ही झटके में हसंता- खेलता परिवार तहस- नहस हो गया.
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 28 2023 6:40 PM)
Haryana Yamunanagar News: विश्वास एक ऐसी चीज है. जो कि हर रिश्ते के लिए जरुरी है चाहे वो पति- पत्नी का हो, दोस्ती का या फिर कोई भी रिश्ता हो हर जगह विश्वास जरुरी होता है. पर अगर किसी रिश्ते से विश्वास ही खत्म हो जाए तो हंसती खेलती जिंदगी कब नरक बन जाएं पता नही चलता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चैट उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख कर इस कदर टूट गया कि उसने कुछ करने से पहले एक बार भी अपने 5 साल के बेटे के बारे में भी नहीं सोचा. उसने अपने पांच साल के मासूम बेटे के साथ जहर खा लिया.
ADVERTISEMENT
बच्चे की हालत नाजुक
मृतक की पहचान अरविंद कुमार बताई जा रही है. जैसे ही मृतक की पत्नी सीमा घर पहुंची उसे अरविंद की मौत के बारे में पता चला. इसके बाद सीमा ने घर पर रखा जहर यह कहते हुए उठा लिया कि यह जहर डाक्टर ने मंगवाया है. इसके बाद सीमा ने भी जहर खा लिया और बेसुद होकर गिर गई. उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया. पति-पत्नी की मौत हो चुकी है और पांच साल के बेटे की हालत आईसीयू में बेहद नाजुक बनी हुई है. कुणाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
उन 4 पेज में अरविंद का दुख साफ जलक रहा है
अरविंद कुमार अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गया है. पेंसिल से लिखे चार पेजों वाले इस सुसाइड नोट में अरविंद का दुख साफ जलक रहा है.
"मेरी और मेरे बेटे की मौत का कारण मेरी घरवाली सीमा है. इस केस की बहुत बारीकी से जांच की जाए. मेरी पत्नी का एक बॉय फ्रेंड है. उसी ने मेरा घर उजाड़ा है. उसे भी सख्त से सख्त सजा दी जाए. मेरी पत्नी की कॉल, व्हाट्सएप चैटिंग और इस्ताग्राम की सारी कॉल रिकॉर्डिंग निकाली जाए. मेरी पत्नी ने महिला पुलिस थाना कुरूक्षेत्र में भी मेरी रिपोर्ट करवाई थी. वहां हमारा फैसला हो गया था आज भी वो पूरी तरह बन ठन कर घर से गयी थी. मैं काम पर होता था और इसका फोन हमेशा बिजी रहता था. ऐसी कौन सी सहेली होती है जो पूरा दिन बात करती है. वह बार-बार मुझे कहती है तेरा एक्सीडेंट हो जाए तू मर जाए प्लीज सर, मैडम बहुत बारीकी से जांच की जाए. अगर मेरी गलती हो तो मुझे माफ कर देना. मेरे पड़ोसी और मकान मालिक से पूछना गलती किस की है. जैसे मैं तड़प-तड़प कर मर रहा हूं ऐसे ये भी मरने चाहिए"
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मेहरूफ अली, एसएचओ ने बताया कि "अस्पताल से सूचना मिली थी की एक लड़के को जहर दी गई है. अस्पताल गए तो पता चला की लड़के के माता पिता की भी जहर खाकर मौत हो चुकी है. बच्चे की हालत सीरियस है. इसकी बजाय परिवार में आपसी झगड़ा कलह है". पुलिस जांच में जुट गई है.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT