सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट
सोनीपत के मुरथल में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद मरा हुआ समझ खेतों में फेंका, जिंदगी से जंग लड़ रही मासूम
Sonipat Murthal girl rape : मुरथल में 6 साल की बच्ची से रेप. मरा समझकर खेत में फेंका. मौत से लड़ रही है वो बच्ची.
ADVERTISEMENT
crime news
11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 2:45 PM)
Child Girl Rape : हरियाणा के सोनीपत में 6 साल की बच्ची से बेरहमी से दुष्कर्म (Sonipat Girl rape) के बाद उसे मरा हुआ समझकर खेत में फेंक दिया गया. लेकिन उस मासूम की सांसें अभी चल रही है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन हालत काफी गंभीर बनी हुई है. परिवार और आसपास के लोग उस मासूम बच्ची की जिंदगी बचने की दुआ कर रहे हैं. आखिर क्या है पूरी घटना. आइए जानते हैं..
ADVERTISEMENT
घर के बाहर से खेलते समय गायब हुई थी
Crime News in Hindi : ये दिल दहलाने वाली घटना सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र की है. यहां एक परिवार की 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. वो बच्ची अचानक गायब हो गई. परिवारवाले उसकी तलाश करने लगे. काफी देर तक तलाश करते हुए लोग गांंव के बाहर खेत में पहुंचे. वहां पर वो बच्ची बेसुध पड़ी हुई थी. बिल्कुल बेजान की तरह. इसे देखते ही परिवार के लोगों की रूह कांप उठी. बच्ची की हालत देखकर परिवार ने उसे गोद में उठाया और तुरंत पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की सांसें चल रही थीं. अभी उसका इलाज किया जा रहा है. परिवार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रेप, पॉक्सो समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT