Rohtak News: अभी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की खबर से पूरा देश सन्न है, इस बीच हरियाणा के रोहतक से भी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। रोहतक में एक मेडिकल छात्रा के साथ किडनैपिंग और बदसलूकी का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। आरोपी कोई नहीं और नहीं, बल्कि एक नामी इंस्टीट्यूट का रेजीडेंट डॉक्टर है।
हरियाणा के रोहतक में मेडिकल छात्रा के साथ हुई हैवानियत, छात्रा का किडनैप कर आरोपी डॉक्टर ने उसे कार में पीटा
Haryana Medical Student Kidnapping Case: हरियाणा के रोहतक में डेंटल कॉलेज की छात्रा से डॉक्टर द्वारा मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
• 08:45 PM • 22 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
रोहतक में डॉक्टर बना हैवान
मेडिकल छात्रा के साथ की मारपीट
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक में डेंटल कॉलेज की एक छात्रा ने रोहतक के पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) के एक डॉक्टर पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, छात्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसका अपहरण किया और कई घंटों तक चलती गाड़ी में उसके साथ मारपीट की। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अस्पताल से निकाल भी दिया गया है। ये वाकया 16 अगस्त का है।
ADVERTISEMENT
क्या कहा पीड़िता ने?
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक 16 अगस्त को आरोपियों ने पीजीआईएमएस से उसका अपहरण किया। उसे अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक ले गए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे सुनसान सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। डरी सहमी मेडिकल छात्रा ने ये बातें अपनी दोस्तों को बताई। उनकी सलाह पर पीड़िता ने सारी बातें अपने परिवार वालों को बताई। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया और चोट के निशान भी दिखाए।
उसने कहा कि आरोपी उसे बीते सात महीने से प्रताड़ित कर रहा है। छात्रा ने आरोप लगाया, 'जब भी मैं उससे कहती हूं कि मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती तो वो मुझे पीटता है, टॉर्चर करता है। वह धमकी देता है कि वह लेक्चर में मेरी अटेंडेंस दर्ज नहीं होने देगा और मुझे एग्जाम भी नहीं देने देगा।'
परिवार वालों ने कॉलेज के अधिकारियों से जानकारी साझा की। इसके बाद अगले दिन यानी 17 अगस्त को बीडीएस BDS में पहले साल की छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ डॉ. मनिंदर कौशिक के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
क्या बोली रोहतक पुलिस
पुलिस ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पीड़िता का बयान अदालत के सामने रिकॉर्ड कराया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और मजिस्ट्रेट के सामने भी उसका बयान दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की जांच की।
नहीं हुआ लड़की के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी 7 महीनों से कर रहा था परेशान
रोहतक पुलिस ने कहा कि लड़की के बयान और जांच के दौरान अभी तक यौन उत्पीड़न का कोई सबूत सामने नहीं आया है। आरोपी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी पढ़ाता है।
ADVERTISEMENT