Karnal: हरियाणा के करनाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार रात पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पहले किराए के मकान में पत्नी ने फांसी लगाई। इसके बाद पति ने घर से 100 मीटर दूर खेत में अमरूद के पेड़ से गमछे के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। ये वाकया कोहंड गांव के अलीपुर रोड पर हुआ। अजय और राधा की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी। अजय अपनी पत्नी राधा के साथ कोहंड में एक किराए के मकान में रहता था। दोनों अलीपुर रोड पर कालीन फैक्ट्री में काम करते थे।
पहले पत्नी ने खुदकुशी की, फिर पति की लाश घर से 100 मीटर दूरी पर मिली, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
Haryana Karnal Husband-Wife Suicide: हरियाणा के करनाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार रात पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। अवैध संबंधों की वजह से ये घटना हुई। पुलिस का कहना है कि इस मामले के संदिग्ध मास्टर से भी पूछताछ होगी।
ADVERTISEMENT
• 08:23 PM • 27 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
करनाल में हुई हैरान करने वाली वारदात
पति-पत्नी ने की खुदकुशी
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बबलू और राधा के बीच हो गई थीं नजदीकियां
ADVERTISEMENT
इस कालीन फैक्ट्री में बबलू उर्फ मास्टर नाम का आदमी भी काम करता था। इसी बीच बबलू की राधा से नजदीकियां हो गईं थीं। जब इस बात का पता अजय तो चला तो उसने इसका विरोध किया। दोनों में झगड़ा भी हुआ। राधा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद अजय ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाया। मौके पर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। दरवाजा तोड़ा तो राधा फंदे से लटकी हुई मिली। जैसी ही ये खबर बबलू को मिली, वो कोहंड गांव में मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मुताबिक, बबलू ने अजय को इस केस में फंसाने की धमकी दी।
क्यों लगाई दोनों ने फांसी?
डर और आत्मग्लानी की वजह से अजय ने भी देर रात घर से 100 मीटर दूर एक खेत में अमरूद के पेड़ से गमछे के सहारे लटक कर फांसी लगा ली।पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिए हैं। मामले की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, अजय और उसकी पत्नी राधा मध्य प्रदेश के सतना जिले के कचनार गांव के रहने वाले थे। अजय की मां शकुंतला ने बताया कि अजय उसका बड़ा बेटा था। परिवार में उससे छोटे 2 बेटे और एक बेटी भी हैं। अजय का 2 साल का बेटा है। कुछ दिन पहले मास्टर ने अजय को धमकी दी थी कि वह पत्नी से झगड़ा करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई कराएगा। अब अजय का परिवार मास्टर के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस इस मामले में संदिग्ध मास्टर से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा परिवार के दूसरे लोगों और फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स से भी पूछताछ की जाएगी। उधर, इस घटना से अजय का पूरा परिवार बिखर चुका है।
ADVERTISEMENT