नफे सिंह राठी : जन्मदिन मनाने के तीसरे दिन ही हत्या, सिद्धू मूसेवाला केस से कनेक्शन का शक, CCTV फुटेज में ये दिखे

Nafe Singh Rathee : कौन थे नफे सिंह राठी. सिद्धू मूसेवाला मर्डर से इस केस में क्या है समानता. सीसीटीवी फुटेज में कितने बदमाश दिखे. जानिए इस रिपोर्ट से.

Nafe Singh Rathee Murder Case

Nafe Singh Rathee Murder Case

26 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 26 2024 9:50 AM)

follow google news

Haryana Nafe Singh Rathi Murder : हरियाणा के बहादुरगढ़ में INLD प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नफे सिंह की जिस तरह से हत्या की गई वो बिल्कुल पंजाब में सिद्धू मूसेवाला मर्डर की कॉपी नजर आ रही है. उसी तरह से बदमाशों का रेकी करना. 40 से 50 राउंड फायरिंग करना. एक कार से अपने टारगेट का पीछा करना. और फिर बेखौफ होकर 25 फरवरी की शाम को वारदात को अंजाम देना. नफे सिंह राठी का 22 फरवरी को ही जन्मदिन होता है. इस तरह बर्थडे के ठीक 2 दिन बाद ही उनका कत्ल किया गया. इस वारदात में नफे सिंह के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हुई है जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

ऐसे में हरियाणा पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स वाले एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 की शाम में हुई थी. उस समय 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी. जिनमें से 19 गोलियां सिद्धू मूसेवाला को लगी थीं. अब इस घटना में 40 से 50 राउंड फायरिंग की गई है. दोनों ही क्राइम स्पॉट पर बदमाशों ने अपने टारगेट को जरा भी देर के लिए संभलने का मौका नहीं दिया था. अभी बदमाशों की कार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उस कार की फ्रंट सीट पर दो आरोपियों के चेहरे पहचान में आ रहे हैं. कार का नंबर भी पता चला है. हालांकि, वो कार नंबर फर्जी भी हो सकता है. इसलिए पुलिस उसे ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

 Nafe Singh Rathee 

वारदात के समय नफे सिंह के साथ कौन-कौन था

INLD Chief Nafe Singh Rathee Case : नफे सिंह राठी रविवार यानी 25 फरवरी की दोपहर अपने भांजे, साथी और प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के साथ थे. वो अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थे. घर से ही उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे. जैसे ही वो बराही फाटक के पास पहुंचे तभी हमलावर आई-10 कार से आए. हमलावर उस समय नफे सिंह राठी का अभिवादन करना चाहते थे. यही बहाना बनाकर उनकी फॉर्च्यूनर के करीब पहुंच गए और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. यानी जबर्दस्त रेकी थी. उन्हें पता था कि वो कब से घर निकलेंगे और उन्हें कहां आसानी से निशाना बनाया जा सकता है. इसी तरह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी घर से निकलते ही पंजाबी सिंगर का पीछा किया गया और मौका मिलते ही शूटर्स ने हमला कर दिया था. इन दोनों वारदात में आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. इस वारदात में नफे सिंह के दो सुरक्षाकर्मियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायल हैं.

 Nafe Singh Rathee 

कौन थे नफे सिंह राठी

Who Was Nafe Singh Rathee : नफे सिंह राठी की उम्र करीब 66 साल थी. वो काफी चर्चित नेता रहे हैं. ये 10वीं तक पढ़े थे. परिवार में दो बेटे हैं. भूपेंद्र और जितेंद्र. 2 साल पहले ही नफे सिंह इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. इनका जन्म 22 फरवरी 1958 को हुआ था. ये मूलरूप से झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले थे. ये साल 1996 और 2000 में बहादुरगढ़ से INLD के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े थे. उनके सामने रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा थे. लेकिन नफे सिंह चुनाव हार गए थे. नफे सिंह 2 बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन भी रह चुके थे.

 Nafe Singh Rathee : CCTV फुटेज में दिख रहे शूटर्स

4 शूटर्स की पहचान, FIR दर्ज

हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों की पहचान की है. इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इनके नाम हैं नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल. ये बदमाश आई-10 कार में सवार थे. सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान हुई. अब पुलिस की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हुई हैं. आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसमें एक पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है. जिस पर इस घटना को पॉलिटिकल मर्डर का शक जताया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp