गुरुग्राम में ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर विवाद, एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या

HARYANA CRIME NEWS: हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Photo

Photo

27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 7:45 AM)

follow google news

GURUGRAM MURDER NEWS: हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना चक्करपुर गांव में रात लगभग नौ बजे हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, उदर खान ने तौकीर आलम (40) की गर्दन पर कथित तौर पर कई वार किए और मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आलम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान ने दावा किया कि आलम ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp