Haryana Crime News: क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के बहुचर्चित कासन गाँव मे चौहरे हत्या कांड के मास्टरमाइंड को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। दरअसल क्राइम यूनिट 31 को सूचना मिली थी के योगेंद्र राघव उर्फ रिंकू गुरुग्राम के बारगुर्जर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। क्राइम ब्रांच ने अल सुबह इलाके में ट्रैप लगाया और जैसे ही सामने से आती आई 20 गाड़ी को रुकने का इशारा किया वैसे ही गाड़ी में सवार रिंकू ने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। एसीपी की मानें तो दोनों तरफ से फ़ायरींग के बाद कासन गांव के चौहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है।
Haryana Crime: मानेसर के "चौहरे" हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Manesar News: 2 नवम्बर 2021 की दिवाली की रात रिंकू और अन्य बदमाश पूर्व सरपंच के घर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर 6 लोगो को गोलियों से भून डाला जिसमे 4 की मौके पर मौत हो गयी थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
27 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 27 2023 5:43 PM)
पुलिस अफसरों ने बताया कि हत्याकांड के बाद रिंकू पुलिस से बचने के लिए कभी राजस्थान तो कभी झारखंड के इलाको में छुपता फिर रहा था। हत्यारोपी योगेंद्र राघव उर्फ रिंकू ने वारदात बीती 2 नवम्बर दीवाली की रात को अंजाम दिया था। जब पूर्व सरपंच गोपाल का परिवार लक्ष्मी पूजन की तैयारियों में जुटा था जबकि परिवार के कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे तभी रिंकू अपने डेढ़ दर्जन साथियो संग गोपाल के घर दाख़िल हुआ और जो सामने आया उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
वारदात में 8 साल के बच्चे समेत 5 को गोलियां लगी जिसमे 4 की मौत हो गयी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी जिसमे दीवाली के दिन गोलियों को गड़गड़ाहट कैद हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से 40 से ज्यादा गोलियों के खोल बरामद हुए थे। दरअसल 2007 में होली के दिन पूर्व सरपंच गोपाल के बेटो और अन्य ने मिल रिंकू के भाई की हत्या को अंजाम दिया था और तभी से रिंकू बदले की आग में जल रहा था और दीवाली के दिन रिंकू ने अन्य शूटर्स ने साथ मिल 40 से ज्यादा राउंड फ़ायरींग कर सनसनी मचा दी थी और तभी से फरार चल रहा था।
ADVERTISEMENT