Gurugram 15 साल की मेड को गर्म चिमटे से दागती थी ये महिला डायरेक्टर, पुलिस ने पकड़ा तो पति-पत्नी ने ऐसे हाथ जोड़ लिया

Gurugram Crime News : गुरुग्राम में घरेलू मेड टॉर्चर मामले में कंपनी की डायरेक्टर और उसका पति गिरफ्तार.

Gurugram Crime news

Gurugram Crime news

08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Gurugram Crime News : पुलिस ने 15 वर्षीय मेड को टॉर्चर करने मामले में एक हाई प्रोफाइल पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी अपनी घरेलू सहायिका को गर्म चिमटे से दागती भी थी. आरोपी महिला एक कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर है और उसका पत्नी दूसरी कंपनी में डिप्टी मैनेजर है. कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी पति पत्नी घरेलू सहायिका (मेड) की छोटी-छोटी गलतियों पर प्रताड़ित करते रहते थे. पीड़िता के पूरे जिस्म पर गर्म चिमटे से भी दागते थे. पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया तो थाने में दोनों ऐसे हाथ जोड़कर आंसू बहाने लगे और माफी मांगने लगे.

आरोपी महिला कंवलजीत कौर एक कंपनी में असोसिएट डायरेक्टर है

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मनीष खट्टर और उसकी बीवी कंवलजीत कौर है. मनीष खट्टर एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है. जबकि उसकी पत्नी कंवलजीत मीडिया कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर है. पीड़िता को पांच महीने पहले ही मनीष ने अपनी 3 साल की बच्ची के देखभाल और घर मे काम के लिए रखा था. शुरुआती पूछताछ में पीड़िता ने खुलासा किया है कि कंवलजीत कौर उसके शरीर पर गर्म चिमटे से दागती थी. पीड़िता झारखंड की रहने वाली है. 5 महीने पहले उसे उसका मामा के घर से मेड के काम के लिए गुरुग्राम लाया था. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp