Gohana Murder Case: हरियाणा के गोहाना (Gohana) के 02 अक्टूबर को हुई एक टीचर (Teacher) की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने टीचर की पत्नी (Wife) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। दरअसल 02 अक्टूबर को गांव ठसका के रेलवे ओवर ब्रिज के पास उमेश निवासी महमूदपुर का शव मिला था। उमेश के सिर पर गहरी चोट थी। गोहाना के मदीना स्थित डीबीएम स्कूल में शिक्षक थे।
Haryana Crime: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लाश रेलवे ट्रैक पर फेंकी
Husband Murder: गोहाना में हुई एक टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, पत्नी ही निकली पति की हत्या की साजिशकर्ता, अवैध संबध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला।
ADVERTISEMENT
10 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि अवैध संबध के चलते उमेश की पत्नी ज्योति ने पंजाब के रहने वाले प्रेमी गुरप्रीत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। और मौका देख कर गुरप्रीत ने अपने दो और साथियो के साथ मिलकर उमेश की हत्या कर दी और शव को गांव ठसका के रेलवे ओवर ब्रिज के पास फेंक कर मौके से फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
दरअसल पुलिस के मुखबिरों से सूचना मिली थी कि मृतक उमेश की पत्नी के एक युवक से मिलना जुलना है। जिसके बाद पुलिस ने ज्योति के कॉल डीटेल निकाले तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया। जब पुलिस की जांच की सुई उसकी पत्नी ज्योति पर रुकी तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस के सामने ज्योति ने अपना जुर्म कबूल लिया।
ज्योति ने पुलिस को बताया कि आरोपी गुरप्रीत और मृतक पत्नी ज्योति का करीब डेढ़ साल से अवैध संबध चल रहा था। प्रेमी गुरप्रीत और उसका एक साथी पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। गुरप्रीत मृतक उमेश का दोस्त था और उसका घर पर आना जाना होता था इसी दौरान चोरी छुपे दोनों में अवैध संबध बन गए। एक रोज यह बात उमेश को पता चल गई और उमेश इन दोनों के रिश्तों का विरोध करने लगा। जिसके बाद ज्योति और गुरप्रीत ने उमेश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।
02 अक्टूबर को अरोपियों ने मृतक उमेश को बेसबाल डंडे से सिर में वार कर मौत के घाट उतारा था और लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक ताकि इस कत्ल को ट्रेन एक्सीडेंट की शक्ल दी जा सके। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत, आरोपी पत्नी ज्योति, प्रेमी के दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पत्नी ज्योति और पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
ADVERTISEMENT