Haryana Crime: फरीदाबाद में डरावनी वारदात, घर में घुसकर युवक की हत्या

Faridabad News: वारदात फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में हुई है, यहां घर में घुसकर देर रात विशाल नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 4 2023 3:44 PM)

follow google news

Haryana News: ये मामला फरीदाबाद शहर का है जहां देर रात अज्ञात युवक ने घर में घुसकर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वारदात फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में हुई है। यहां घर में घुसकर देर रात विशाल नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिवार के बाकी सदस्य उस वक्त सोए हुए थे जब उन्होंने विशाल की चीख सुनी तो वह जागे तब उन्हें हमलावर युवक भागता हुआ नजर आया। उन्होंने आरोपी का पीछा किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।  

विशाल के परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही विशाल का किसी युवक से झगड़ा हुआ था। परिवार उस युवक पर हत्या का शक जता रहा है। वहीं पुलिस के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया गया है। 

फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है जिससे कि आरोपी की पहचान हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विशाल के भाई ने पुलिस को बताया कि मैंने पटाखे की आवाज सुनी तो मैं जाग गया। तभी मेरा भाई चिल्लाया। एक युवक भाग रहा था। मैं उसके पीछे गया लेकिन वो भाग गया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp