खेत में घुसाई भैंस, किसान ने किया विरोध तो दबंगों ने बाप बेटे और दो बेटियों के पैर तोड़ दिए, पिता की मौत

Haryana Faridabad crime: हमले में जहां प्रवासी किसान की चोट लगने से मौत हो गई तो उनकी दोनों बेटियों के बदमाशों ने पैर तोड़ दिए और पत्नी को काफी गंभीर चोट आई हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

03 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 3 2023 4:43 PM)

follow google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ कि रिपोर्ट

Haryana Faridabad crime: फरीदाबाद के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बता दें की खेतों में भैंस घुसा कर फसल खराब करने का विरोध करना एक प्रवासी किसान पर भारी पड़ गया। भैंस घुसा कर फसल खराब करने वाले गांव के दबंगों ने उनके पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जहां प्रवासी किसान की चोट लगने से मौत हो गई तो उनकी दोनों बेटियों के बदमाशों ने पैर तोड़ दिए और पत्नी को काफी गंभीर चोट आई हैं। तीनों फरीदाबाद के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैंl

दबंगों ने बाप बेटे और दो बेटियों के पैर तोड़ दिए

मृतक किसान की उम्र लगभग 50 वर्ष थी जो तिगांव के मंझावली इलाके में किसी जमींदार से जमीन लेकर खेती बाड़ी का काम कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन गांव के दबंगों को शायद यह रास नहीं आ रहा था जिसके चलते गांव के दबंग बार बार उनके खेतों में अपनी भैंस घुस कर उनकी फसल को खराब कर रहे थे जिसका प्रभु नाथ ने विरोध किया था। इतना ही नहीं किसान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद इन दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया।

खेत में घुसाई भैंस और की हत्या

दबंगों ने रविवार की सुबह उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रभु नाथ उनकी पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटे को काफी गंभीर चोट आईं। सभी को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन वहां पर इलाज विधान प्रभु नाथ की मौत हो गई फिलहाल उनकी पत्नी दो बेटियां और बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई उचित कदम नहीं उठाया जिसके चलते दबंगों के हौसले इतने बुलंद हुए कि उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया उल्टे पुलिस अब इनपर दबाव बना रही।

 

 

    follow google newsfollow whatsapp