Haryana Crime: सीजीएसटी की एंटी इवेजन ब्रांच ने मारा हैंड टूल्स बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापा, तीन करोड़ कैश बरामद

Faridabad News: विभागीय सूत्रों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कंपनी टैक्स इन्वॉयस में हेराफेरी कर सीजीएसटी विभाग को करोड़ों का चूना लगा रही है।

मिले तीन करोड़ कैश

मिले तीन करोड़ कैश

07 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 7 2023 6:40 PM)

follow google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट

Faridabad GST Raid: फ़रीदाबाद में सीजीएसटी विभाग की एंटी इवेजन ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सेक्टर 6 स्थित फैक्ट्री आरके फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की है। यह रेड फैक्ट्री के अलावा कंपनी मालिक के सेक्टर 9 स्थित घर पर भी रेड की गई जहां विभाग के अधिकारियों को तीन करोड़ रुपए कैश मिले हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कंपनी टैक्स इन्वॉयस में हेराफेरी कर सीजीएसटी विभाग को करोड़ों का चूना लगा रही है। जिसके बाद विभाग में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो स्थानों पर छापेमारी की। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आरके फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड  हैंड टूल्स जैसे प्लास, पेचकस, पाइप रिंच, नट -बोल्ट की चाबी जैसे टूल्स बनाती है। 

जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी अधिकारियों ने गुरुवार देर रात को रेड शुरू की थी । कंपनी मालिक के घर से करीब तीन करोड़ रुपए कैश सीज़ किए गए हैं, जिसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और कैश को जब्त कर लिया है। 

बता दें कि एक सप्ताह पहले भी विभाग ने फरीदाबाद में 10 से ज्यादा विदेशी ब्रांड्स के नाम से नकली सिगरेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया था, जो बड़े होटल, पब और बार में यह सिगरेट सप्लाई कर सरकार को टैक्स की चपत लगा रहे थे। 

    follow google newsfollow whatsapp