Haryana Crime: स्कूल से लौट रहे 11वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने किया कत्ल

Faridabad Murder: हत्या उस वक्त की गई जब वो स्कूल से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था, चश्मदीदों के मुताबिक छात्र पर हमला करने वाले करीब 10 युवक थे।

छात्र की हत्या

छात्र की हत्या

08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के सेक्टर-58 में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 16 साल के छात्र की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई।  11वीं के छात्र पर कुछ बाइक सवारों ने हमला किया और सरेराह छात्र को चाकुओं से गोद डाला। मृतक छात्र का नाम विपिन था और हत्या उस वक्त की गई जब वो स्कूल से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक छात्र पर हमला करने वाले करीब 10 युवक थे। ये सभी आरोपी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में कुछ छात्र भी शामिल थे। ये घटना दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर नंगला से भनकपुर गांव की ओर जा रहे रास्ते के पास हुई है। पुलिस अफसरों की मानें तो पुलिस टीम को कुछ सीसीटीवी मिले हैं जिसमें हत्या की वारदात कैद है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

विपिन के पिता जसवंत तेवतिया ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे व एक बेटी है। विपिन उनका छोटा बेटा था। 16 वर्षीय विपिन रावल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। रास्ते में दोपहर 3:15 बजे तीन बाइक पर आए हमलावरों ने विपिन को चलती बाइक से खींच लिया। विपिन के चाचा करण सिंह ने बताया कि बाइक रुकते ही आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चार-पांच युवकों ने विपिन को पकड़ लिया और अन्य युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए। विपिन लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गया। हमलावर उसे मरा हुआ जानकर भाग गए। छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची। 

घटना छात्र के  गांव भनकपुर से करीब 500 मीटर पहले हुई। गांव के लोगों ने विपिन को पहचान लिया। लोगों ने उनके परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने विपिन को मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। वारदात के दौरान हमलावरों ने विपिन के साथ मौजूद दोनों स्टूडेंट्स से कुछ नहीं कहा। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp