फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, घेरकर लाठी डंडों से पीटा, कुल्हाड़ी से काट डाला

Faridabad: हरियाणा में फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र के नचौली गांव के पास एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित तौर पर पुरानी रंजिश की वजह से हत्या कर दी गई।

Photo

Photo

16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 7:10 AM)

follow google news

Haryana Murder: हरियाणा में फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र के नचौली गांव के पास एक प्रॉपर्टी डीलर की पुरानी रंजिश की वजह से हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकार दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया नचौली गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाले राम सेवक प्रॉपर्टी डीलर थे तथा रविवार रात को तिलौरी खादर गांव के पास किसी को प्लॉट दिखाने के लिए जा रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे राम सेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सेवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp