सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट
छोटे भाई की लव मैरिज का दुश्मन बना भाई, छोटे भाई, भाभी और भतीजे की हत्या, कत्ल के बाद मांग रहा था भीख
बड़ा भाई अपने छोटे भाई की लव मैरिज से खुश नहीं था। इसलिए भाई ने भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया और फरार हो गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वैष्णो देवी भाग गया था। वहां भीख मांगकर गुजारा करता रहा।
ADVERTISEMENT
• 09:17 PM • 09 Jun 2024
Haryana: सोनीपत के गांव बिंदरौली में बीती 23 मई को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां भाई ने ही अपने भाई, भाभी व भतीजे की हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद बड़ा भाई पुलिस से बचने के लिए वैष्णो देवी भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई छोटे के अंतरजातीय विवाह से नाराज था।
ADVERTISEMENT
मर्डर के बाद वैष्णो देवी धाम में मांगी भीख
आरोपी वारदात को अंजाम देकर वैष्णो देवी भाग गया था। वहां भीख मांगकर गुजारा करता रहा। अब पैसों का इंतजाम करने सोनीपत शहर में आया तो गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। सोनीपत के गांव बिंदरौली निवासी धर्मबीर ने 23 मई को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह किसान हैं और गांव के नंबरदार हैं।
सोनीपत आया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्मबीर के दो बेटे हैं। बड़े मंदीप व छोटे अमरदीप के साथ तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और 28 साल के छोटे बेटे अमरदीप ने तीन साल पहले गांव भैंसवाल कलां की मधु से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। दोनों के पास अब तीन माह का बेटा शिवम था। जबकि मंदीप अभी अविवाहित है। अमरदीप के अंतरजातीय प्रेम विवाह से बड़ा बेटा मंदीप खुश नहीं था। जिसके चलते अक्सर उनमें झगड़ा होता रहता था।
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराजगी
23 मई को सुबह वह पशुबाड़े में गए थे तो पीछे से बड़े बेटे ने अमरदीप, मधु और शिवम की हत्या कर दी थी। आरोपी ने धारदार हथियार गंडासी से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्या के बाद मंदीप अपनी बहन रेनू के गांव जसौर खेड़ी में गया था। जहां बाइक छोडकऱ पैदल ही भाग निकला था। अमरदीप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में मानव सूचना एवं संसाधन विभाग की परिवार पहचान पत्र शाखा में कार्यरत थे।
बहन के गांव बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकला था आरोपी
वहीं मधु सोनीपत नगर निगम में अपना आधार केंद्र चलाती थी। इसके साथ ही वह उच्चतर शिक्षा की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने शुरुआत पूछताछ में बताया है कि वह वारदात को अंजाम देकर कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर चला गया था। वहां पर उसने भीख मांगकर गुजारा किया था। साथ ही कुछ पैसे जमा कर अब वह सोनीपत आया था। वह रुपयों का इंतजाम करने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ADVERTISEMENT