Haryana Crime News: हरियाणा के रोहतक में कत्ल का खौफनाक केस सामने आया है। यहां सांपला थाना के अंतर्गत में नेशनल हाई-9 पर बने नाले में पुलिस को एक अर्धनग्न महिला का शव पड़ा मिला है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार महिला का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
हरियाणा के रोहतक में युवती की रेप के बाद हत्या, सांपला नेशनल हाईवे पर मिली सेमीन्यूड बॉडी, दो चाकू बने राज़
Haryana Crime: महिला के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे, चाकू से गर्दन काटी गई थी, शव के गले पर मिले गहरी चोट के निशान।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 9:15 PM)
नेशनल हाईवे पर मिली सेमीन्यूड बॉडी
ADVERTISEMENT
महिला के शव के पास दो चाकू भी मिले हैं और गले पर काटने का निशान भी मिला है। जिससे लगता है कि महिला का गला रेतकर मर्डर किया गया है। अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी उम्र 35 साल के आसपास है। महिला ने हरे रंग का सूट और हाथ पर रोशन लिखा हुआ टैटू है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
महिला का गला रेतकर मर्डर
शव की हालत को देखकर लग रहा है कि यह चार-पांच दिन पुराना है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या करके शव यहां ठिकाने लगा दिया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल पर शव के पास से सब्जी काटने के 2 चाकू बरामद हुए हैं। डीएसपी राकेश ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से लग रहा है कि महिला का दुष्कर्म करके हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT