नूंह में फिर हुआ पथराव, कुंआ पूजन करने जा रही महिलाओं पर मदरसे से हुआ पथराव, 3 घायल

Haryana Crime: हरियाणा के नूंह में फिर से पथराव शुरु हो गया है. कुआं पुजन के लिए दा रही महिलाओं पर मदरसे से पथराव किए जाने की खबर है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

17 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 17 2023 4:25 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह में करीब 3 महीने पहले हुई जंग अभी शांत ही हुई थी कि इस जंग का आगाज फिर से होता दिखाई दे रहा है. नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले के बाद कुछ समय की शांती दिखाई दी थी. वहीं, इसी बीच गुरुवार की रात को फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मस्जिद के बाहर से महिलाओं पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव शुरु कर दिया. इस पथराव में तीन महिलाएं घायल हो गई है.

गाजे- बाजे के साथ जा रहीं थी महिलांए

पुलिस के मुताबिक नूंह के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राम अवतार नाम के यहां पुत्र होने पर कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बाजे-गाजे के साथ नजदीक के शिव मंदिर में जा रही थी. इस दौरान जब बाजे-गाजे के साथ चल रही महिलाएं और बच्चे मस्जिद के सामने से निकलने लगे तो मदरसे के सामने से कुछ लोगों ने उन पथराव शुरु कर दिया. इस पथराव में कई महिलाओं को चोट लगी जिससे वो घायल हो गई.

लोगों से शांती बनाने की अपील

हरियाणा के नूंह में पथराव की खबरों के बाद एसपी नूंह नरेंद्र सिंह बिजारनिया का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थीं और शिकायत मिली है कि मदरसे के कुछ बच्चों ने उन पर पथराव कर दिया. इस संबंध में दोनों समुदाय के लोग यहां एकट्ठा हुए. मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी. बिजारनिया ने बताया कि इस पथराव में किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है.

28 जुलाई को हुई थी जंग शुरु

बता दे कि इस साल 28 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा का आयोजन किया था, जिस पर बड़े पैमाने पर हमला किया गया था. उपद्रवियो ने इस यात्रा में शामिल लोगों की दर्जनों गाड़ियां जला दी थीं. साथ ही उन पर गोलियों और धारदार हथियारों से भी वार किया था. इसकी प्रतिक्रिया में गुरुग्राम और फरीदाबाद में दंगे भड़क उठे थे, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. घटना के बाद इलाके में पिछले कुछ समय से शांती का माहौल बना हुआ था.  लेकिन अब फिर हालात खराब करने की कोशिश की गई है.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp