गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
पटियाला नहर में फेंकी गई दिव्या पाहुजा की लाश, बलराज गिल का बड़ा खुलासा, नहर में लाश की तलाश जारी
Model Murder: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में गिरफ्तार बलराज गिल का बड़ा कुबूलनामा सामने आया है, गिल ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी को दिव्या की लाश पटियाला नहर में फेंक दी थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 5:15 PM)
Model Murder Gurugram: गुरुग्राम के होटल में दिव्या पाहुजा की हत्या की गई। अब इस हत्याकांड में गिरफ्तार बलराज गिल ने जुर्म कबूल किया है। गिल ने पुलिस को बताया कि उसने दिव्या की लाश बीती 3 जनवरी को पटियाला नहर में फेंक दी थी। ये जानकारी सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। देर शाम गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अपकमिंग मॉडल की हत्या के मास्टरमाइंड अभिजीत के खासमखास बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।
ADVERTISEMENT
पटियाला नहर में फेंकी दिव्या की लाश
गिरफ्तारी के बाद से ही बलराज गिल से लगातार पूछताछ जारी है और इसी पुलिसिया पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा के शव को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूली है। बता दें कि बलराज गिल ही वह शख्स है जो दिव्या पाहुजा के शव को बीएमडब्ल्यू की डिग्गी में डाल ठिकाने लगाने की इरादे से फरार हुआ था।
10 लाख में लाश को लगाया ठिकाने
गौरतलब रहे बीती 2 जनवरी की देर शाम होटल द सिटी प्वाइंट के कमरा नंबर 111 में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने होटल के दो कर्मचारियों संग मिल दिव्या के शव को कंबल में लपेट बीएमडब्ल्यू गाड़ी की डिग्गी में रखा था और फिर बीएमडब्ल्यू गाड़ी की चाबी बलराज गिल को दी थी। दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपए भी दिए गए थे।
ADVERTISEMENT