गर्लफ्रेंड पर बेवफाई का शक, बॉयफ्रेंड ने रस्सी से गला दबाकर मार डाला

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के समीप एक होटल में मंगलवार रात को की गयी एक युवती की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 9:45 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के समीप एक होटल में मंगलवार रात को की गयी एक युवती की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान फरीदाबाद की शिव कॉलोनी के निवासी आकाश (24) के रूप में हुई है और उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने 23 वर्षीय एक युवती की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर थी। 

प्रवक्ता के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवती को पिछले करीब आठ साल से जानता था और उसे शक था कि युवती किसी और लडक़े से बात करती है। पुलिस आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग रस्सी बरामद कर चुकी है। मामले की जांच चल रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp