जींद में पत्नी ने की पति की हत्या, गांव के युवक के साथ मिलकर पति को पीट-पीट कर मार डाला

Haryana Crime: घरेलू विवाद की वजह से पत्नी ने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर पति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

22 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 22 2023 3:10 PM)

follow google news

Haryana Crime News: जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के सुरबरा गांव में घरेलू विवाद की वजह से पत्नी द्वारा गांव के ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर पति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घरेलू विवाद में पति का कत्ल

पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे अमित ने तहरीर दी है कि उसका चाचा राजा खेतीबाड़ी का काम करता था और उसकी शादी हिसार जिले के किन्नर गांव निवासी कुसुम के साथ हुई थी। अमित ने तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की रात करीब दस बजे चाचा-चाची के लड़ने की आवाज सुनाई दी, तब वह दीवार फांदकर उनके मकान में दाखिल हुआ और देखा कि चाचा के सिर में चोट लगी है और उनका खून बह रहा है।

लाठी डंडों से पीट पीटकर मार डाला

अमित के मुताबिक उसने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया और वापस आने लगा तब परिवार का ही वीरेंद्र उनके घर में दाखिल हुआ। उसने बताया कि चाचा के घर से लौटने के बाद वह सो गया और जब सुबह उठा तो जानकारी मिली कि राजा की मौत हो गई है। अमित ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो शव के चारों ओर खून था।

पत्नी की जालिमाना करतूत

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि वीरेंद्र और कुसुम ने रात को फिर से राजा की पिटाई की थी और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। उचाना थाना के जांच अधिकारी उप निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि कुसुम व वीरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp