पत्नी के नाजायज रिश्तों का खूनी अंजाम, पति ने बीवी के आशिक को दी मौत, तीसरी मंजिल से फेंका

Gurugram Murder Case: तीन मंजिल से नीचे फेंक कर 26 वर्षीय युवक की हत्या के जुर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 5:05 PM)

follow google news

Gurugram Murder Case: अपने ही दोस्त की पत्नी से इश्क करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिल कर बीवी के आशिक को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के जुर्म में तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो 5 जुलाई को थाना सैक्टर-17/18 में सूचना मिली कि गाँव सिरहोल में एक व्यक्ति छत से गिर गया है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा पीङित को इलाज के लिए सरकारी हस्पताल सैक्टर-10 में दाख़िल करवाया,जहा 26 वर्षीय अब्दुल सहरोज की मौत हो गई।

बीवी के आशिक से पति का बदला

इस हादसे के बाद मृतक अब्दुल सहरोज के मामा मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को बतलाया कि उसका भान्जा गांव सिरहोल में रहता था और गिलास एल्मुनियम फैब्रिकेटिंग का काम करता था। उसके भान्जें के गांव सिरहोल में ही एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध थे। 4 जुलाई की रात को उसका भान्जा उस महिला से मिलने गया था। अब्दुल को एक युवक अपने साथ एक कमरे पर ले गया और वहां पर 3 व्यक्तियों ने उसके भान्जे के साथ मारपीट की तथा अब्दुल को तीन मंजीला इमारत से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

हत्या को हादसे की शक्ल 

एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियो को गांव सरहौल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आलमदीन हुसैन, बिलाल हुसैन व हन्नान के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने कबूल किया कि मृतक अब्दुल सहरोज का आरोपी हन्नान की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध थे, जिसके कारण इसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन व जूते भी बरामद किए गए हैं।

प्रेमिका से मिलने गया तो मिली मौत

एसीपी वरुण दहिया ने कहा की अब्दुल 4 जुलाई की रात को उस महिला से मिलने गया था। जिसके बाद एक युवक अब्दुल को अपने साथ एक कमरे पर ले गया और वहां पर 3 व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की तथा अब्दुल को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp