बिट्टू बजरंगी के खिलाफ FIR, हरियाणा पुलिस ने किया नज़रबंद

Haryana Clashes Violence Update: हरियाणा की हिंसा के लिए जिस एक नाम का चर्चा चारो तरफ है बिट्टू बजरंगी, उसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। और उसे नज़रबंद भी कर दिया गया है।

बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 10:35 AM)

follow google news

Nuh Violence Update: हरियाणा की हिंसा में जिस एक नाम का सबसे तेजी से नाम उछला वो था बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi)। देश की राजधानी से महज 85 किलोमीटर की दूरी पर है नूंह। राजधानी में तो इन बीते पांच दिनों में मौसम ने न जाने कितनी बार करवट बदली, लेकिन 85 किलोमीटर दूर नूंह में आज भी घुटन महसूस की जा रही है। वहां सड़कों पर वर्दीवाले जवान मुस्तैद हैं तो लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। लेकिन खुले आसमान के नीचे शहर का तिरंगा पार्क 31 जुलाई की तड़प का इकलौता चश्मदीद अमन की बर्बादी के तमाम निशान लिए वहीं का वहीं मौजूद है। 

हरियाणा के नौ जिलों में फैली तपिश

नूंह से भड़की हिंसा की चिंगारी अब तक हरियाणा के नौ जिलों को अपनी तपिश महसूस करवा चुकी है। और जहां जहां हिंसा के निशान हैं वहां वहां पूरी दुनिया से वो इलाका पूरी तरह से कटा हुआ है। इकलौता हवाई रास्ता था जो बेतार के तारों से जुड़ा हुआ था, मगर सरकार ने इंटरनेट भी बंद कर दिया है। 

बिट्टू बजरंगी के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर

भड़ास निकालने का मंच

सूबे के सीएम ने तो इस हिंसा में साजिश का अक्स देख लिया मगर मुकम्मल तस्वीर बनाने का काम उस पुलिस को दे दिया जिससे अपने फर्ज का कलम तक सही ढंग से चलाना नहीं आया।  सोशल मीडिया लोगों के भड़ास निकालने का इकलौता मंच बन गया है जहां लोग जमकर एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। 

बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एफआईआर

लेकिन इसी बीच उसी तेजी से उछले नाम की तरफ चलते हैं, जिसके बारे में तो यही कहा और सुना जा रहा है कि बिट्टू बजरंगी अगर न होता तो शायद ये सब कुछ भी न होता। क्योंकि हिंसा से पहले और हिंसा के बाद भी यही नाम कोयले से लिखे नाम की तरह अफवाहों के आसमान पर झलक रहा है। बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार के खिलाफ एक FIR भी लिखी गई है। फरीदाबाद के डबुया थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है। बिट्टू दो हिन्दू वादी संगठनों से ज़ुड़ा हुआ है। जबकि एक एफआईआर फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान के खिलाफ दर्ज की गई है।  

नजरबंद है बिट्टू बजरंगी

बिट्टू बजरंगी और उसकी तलवारें

लेकिन इन दिनों बिट्टू बजरंगी बल्लभगढ़ में है लेकिन क्राइम ब्रांच की नज़र में। सुबह से लेकर शाम तक उस पर कड़ी नज़र है। क्योंकि बिट्टू बजरंगी कभी भी कुछ भी कर सकता है। असल में यात्रा से पहले उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कहा था, ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई। फूल माला तैयार रखना।’ तभी पीछे से कोई बोलता है, जीजा आ रहे हैं। बिट्टू की आवाज आती है- हां।‘ बिट्टू का ये बयान सरकार और पुलिस के साथ साथ तमाम लोगों को अखरा तभी तो मुकदमा दर्ज हो गया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp